सरगवां में बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया बाबा गुरुघासीदास जयंती साहिल मधुकर आशुतोष जांगड़े बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//मस्तूरी के सरगवा में बीते रात बड़े हर्षो उल्लास से बाबा गुरु घासीदास जयंती मनाया गया जहां पुरे ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे वही मुख्य अतिथि साहिल मधुकर ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए बोला की बाबा गुरु घासीदास का जन्म ऐसे समय में हुआ जब समाज में छुआछूत, ऊंचनीच, झूठ-कपट का बोलबाला था, बाबा ने ऐसे समय में समाज में समाज को एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया।
घासीदास की सत्य के प्रति अटूट आस्था की वजह से ही इन्होंने बचपन में कई चमत्कार दिखाए वही विशिष्ट अतिथि आशुतोष जांगड़े ने गुरु घासीदास जयंती पर प्रकाश डालते हुए बताया की पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में गुरु घासीदास की जयंती 18 दिसंबर से एक माह तक बड़े पैमाने पर उत्सव के रूप में पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाती है।
बाबा गुरु घासीदास की जयंती से हमें पूजा करने की प्रेरणा मिलती है और पूजा से सद्विचार तथा एकाग्रता बढ़ती है। इससे समाज में सद्कार्य करने की प्रेरणा मिलती हे।
बाबा के बताए मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति ही अपने जीवन में अपना तथा अपने परिवार की उन्नति कर सकता है।
साहिल मधुकर आशुतोष जांगड़े अनिल खुटे योगेश सोनवानी राजा सुभाष टंडन भूषण श्यामू संजय कमल रोहित राहुल किशोर रवि रंजीत रामरतन विक्की जांगड़े अभिषेक जांगड़े कमोद बाबू बसंत दिलीप माना रामचरण महेश सत्यप्रकाश भोला योगेश लकी हिमांशु लल्ला भागीरथी राज सुजीत गुलबहार सिलेलाल अनु साहिल पात्रे आदि युवा इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहे