मस्तुरी जनपद पंचायत के पूर्व मुख्यकार्यपालन अधिकारी रहे डी आर जोगी गिरफ्तार ग्राम पंचायत कोकड़ी में 14वे वित्त आयोग मद की राशि में गड़बड़ी कर लाखो का वारा न्यारा करने का आरोप अन्य की तलाश जारी पचपेड़ी पुलिस की कार्यवाही

मस्तुरी जनपद पंचायत के पूर्व मुख्यकार्यपालन अधिकारी रहे डी आर जोगी गिरफ्तार ग्राम पंचायत कोकड़ी में 14वे वित्त आयोग मद की राशि में  गड़बड़ी कर लाखो का वारा न्यारा करने का आरोप अन्य की तलाश जारी पचपेड़ी पुलिस की कार्यवाही

मस्तुरी(छ ग) जनपद पंचायत के पूर्व मुख्यकार्यपालन अधिकारी रहे डीआर जोगी को पचपेड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, ग्राम पंचायत कोकड़ी जनपद पंचायत मस्तुरी के 14वे वित्त आयोग मद की राशि में गड़बड़ी करने व लाखो की राशि का गबन का आरोप डीआर जोगी पर है इसी मामले में पचपेड़ी पुलिस ने जोगी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया|

पचपेड़ी थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया श्रीमती गायत्री गुप्ता सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत कार्यालय मस्तुरी के द्वारा 5 फरवरी 2021 को पचपेड़ी थाना में आकर लिखित विभागीय जांच आवेदन पेश किया था जिसमे ग्राम पंचायत कोकड़ी जनपद पंचायत मस्तुरी के 14वे वित्त आयोग मद की राशि को विजय जायसवाल सहायक प्रबंधक जिला पंचायत कार्यालय बिलासपुर, डी.आर जोगी तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तुरी, दिलेश कुमार पटेल तत्कालीन सरपंच ग्राम पंचायत कोकड़ी, रामनारायण सूर्यवंशी सचिव ग्राम पंचायत हरदाडीह, सुरेश कुमार कुम्भज शाखा प्रभारी सहायक ग्रेड 3 जनपद पंचायत मस्तुरी, मेसर्स गायत्री ट्रेडर्स चांपा के संचालक द्वारा 7 लाख 29 हजार 500 सौ रूपए मिलकर डोंगल के माध्यम आपराधिक साठ-गाठ कर ग्राम पंचायत कोकड़ी के खाता जो एक्सिस बैंक जयरामनगर से 1 जनवरी 2020 से 25 जनवरी 2020 के मध्य उकी राशि को आहरण कर गबन किया गया है| शिकायत की जांच उप संचालक पंचायत बिलासपुर के द्वारा किया गया है जिसमे जांच सही पाए जाने पर उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना पंचपेड़ी में अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया था जिसमे बिलासपुर एसपी दीपक झा, अति, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा नगर पुलिस अधीक्षक चकरभांठा सुश्री ललिता मेहर से मार्गदर्शन लेकर थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत के द्वारा टीम गठित कर दबिश देकर आरोपी डी आर जोगी तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तुरी पिता स्व. कलीराम जोगी उम्र 64 वर्ष साकिन महावीर नगर आवासीय कॉलोनी मंगला चौक थाना सिविल लाइन को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया|