लोहर्सी डेरा स्थित प्राथमिक स्कूल में चोरो ने फिर बोला धावा शाला कार्यालय का टुटा ताला इससे पहले तक्षशिला और लोढ़ाबोर में चोरो ने किया था हाथ साफ पुलिस के हाथ खाली थाना क्षेत्र की चर्चा राजनीतिक गलियारों में भी तेज पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहर्सी सोन के डेरा के पास स्थित सरकारी प्राथमिक स्कूल में चोरों ने बोला धावा जहां स्कूल के खिड़की को तोड़ कर चोर अंदर घुसे है स्कूल कार्यालय के ताला को तोड़ा गया है और शिक्षक के विषय में खूब अब शब्द लिखे गए हैं पूरा खेल बीती रात की है आज सुबह-सुबह प्रधान पाठक सोनू साहू जब स्कूल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि स्कूल के सामने लगे खिड़की को तोडा गया है और चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है खिड़की को भी चोर तोड़ कर ले गए हैं वही शिक्षक ने अपने सीएससी और ग्राम पंचायत के सरपंच को इसकी जानकारी दिया और उनके आने के बाद पचपेड़ी थाना जाने की बात कही है आपको बताते चले की पचपेड़ी थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद है की आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं इससे पहले भी जोंधरा स्थित तक्षशिला स्कूल में चोरों ने धावा बोलकर नगदी पार कर दिया था बात यही नहीं रुकी उसके बाद बेखौफ चोरो ने लोढाबोर में सरपंच के घर के बाहर खड़ी ट्रेक्टर के बैट्री को गायब कर दिया और ताज्जुब की बात ये है की पचपेड़ी पुलिस के हाथ एक भी चोर अभी तक नहीं लगा है अब तो क्षेत्र के लोगो का पुलिस से भरोशा उठने लगा है कही न कही थाना प्रभारी पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है ऐसे में देखना होगा की क्या थाना प्रभारी क्षेत्र में बढ़ रहे क्राइम को कण्ट्रोल कर पाएंगे और लोगो को पुलिस का होने का विश्वास दिला पाएंगे जो बड़ा सवाल है अब तो राजनीति की गलियारों में भी पचपेड़ी थाना क्षेत्र में हो रहे अपराधों की चर्चा तेज हो गई है ऐसे में थाना प्रभारी और पुलिस दोनों की इमेज का सवाल है