आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सभापति दामोदर कांत पहुंचे हिर्री हाई स्कूल ध्वजारोहण कर क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत हिर्री के शासकीय हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ का अमृत महोत्सव बड़े हर्षाल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर जनपद पंचायत के सभापति दामोदर कांत के साथ सरपंच उपसरपंच पंच स्कूल स्टाफ में प्राथमिक स्कूल मिडिल स्कूल हाई स्कूल के शिक्षक शिक्षिका व् ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे सभापति दामोदर कांत के द्वारा झंडोत्तोलन का कार्य संपन्न किया गया तत्पश्चात तिरंगे झंडे को सलामी देकर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान राष्ट्रीय गीत राजकीय गीत का गायन किया गया इसके बाद
कांत ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन सभी वीर जवानो को नमन करता हूँ जिन्होंने आजादी के लिए अपनी प्राण नेवछावर कर देश को आजादी दिलाई और हमें उन सभी जवानो का सम्मान करना चाहिए जो सिमा में देश कि रक्षा में रात दिन लगे रहते है इसके पश्चात छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों को मिष्ठान वितरण किया गया
आजादी के 75वे वर्षगांठ अमृत महोत्सव में ये रहे उपस्थित
दामोदर कांत,सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी गोविन्द राम केवट सरपंच हिर्री गोपाल साहू सांसद प्रतिनिधि अश्वनी साइ बसंती केंवट उपसरपंच यू पी पंकज,हीरालाल साहू पुष्पलाल पटेल रमेश पटेल साहेब दास भूखेराम साहू एवं गणमान्य नागरिक
यूपी पंकज, शरद कुमार अंचल जय प्रकाश सिंह रामेश्वर प्रसाद शिव कुमार श्रीवास शरद कुमार अंचल रामस्वरूप साहू माधव प्रसाद पटेल इन्द्रजीत बंजारे अभिलाषा तिर्की कौशल्या डहरिया संतोषी भास्कर पूर्व मा ० स्टाफ पंच राकेश कुमार यादव, भृत्य – एवं अन्य स्टाफ गढ़ प्रधान पाठक उ ० व ० शि ० उ.व. शि . शिक्षक सुशीला पटेल
श्याम सुन्दर राठिया अनुसुईया पटेल,प्रमोद पटेल विनय शर्मा जितेन्द्र भानू लुला राम साहू सुशांत अभिषेक तिर्की प्रधाक सहायक शिवकुमार