शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बूढ़ीखार में आजादी के 75वे वर्ष पर हर-घर तिरंगा घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत निकाली गई जागरूकता रैली पढ़े पूरी खबर




शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में आज आजादी के 75वें वर्ष अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा, घर -घर तिरंगा के तहत कक्षा नवमी से 12वीं तक के बच्चों द्वारा स्कूल से परघनिया चौक, सरस्वती चौंक होते ग्राम बुढ़ीखार में लोगों में आजादी की जश्न /जागरुकता के लिए भारत माता की जय के साथ आजादी के नारों का उद्घोषणा करते हुए भव्य रैली निकाली गई। साथ में संस्था प्रमुख के आर रजक के साथ संस्था के व्याख्याता श्री प्रकाश कौशिक, रुपेन्द्र महिलांगे, डाँ भुपेन्द धर दीवान, रमेश कुर्रे, कु श्याम यादव, कु पुष्पा देवी पाण्डेय, श्वेता सैमुएल, खेल कूद प्रभारी यादव सर, संजय महिपाल, सुमन सर, सुनिता मरावी सहितं सभी शालेय परिवार आजादी के रंग भरे नजर आ रहे थे। अंत में अमर शहीदो के जयघोष एवं राजगीत के साथ रैली का समापन हुआ।