मस्तूरी जनपद पंचायत के सभापति दामोदर कांत सपरिवार पहुंचे अपने जनपद क्षेत्र के ग्राम हिर्री भू-फोड़ शिव जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए मांगी दुआ पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी जनपद पंचायत के सभापति दामोदर कांत सपरिवार पहुंचे अपने जनपद क्षेत्र के ग्राम हिर्री भू-फोड़ शिव जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र  की खुशहाली के लिए मांगी दुआ पढ़े पूरी खबर
मस्तूरी जनपद पंचायत के सभापति दामोदर कांत सपरिवार पहुंचे अपने जनपद क्षेत्र के ग्राम हिर्री भू-फोड़ शिव जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए मांगी दुआ पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी जनपद पंचायत के सभापति दामोदर कांत सपरिवार पहुंचे अपने जनपद क्षेत्र हिर्री जहां उन्होंने भू फोड़ शिव जी का दर्शन किया और क्षेत्र की उन्नति किसानो की अच्छी फसलों के साथ साथ अच्छी बारिश के लिए भगवान शिव जी से दुआ मांगी आपको बताते चले की इसी क्षेत्र से दामोदर कांत जनपद सदस्य चुने गए है इस शुभ अवसर पर हिर्री पंचायत के सरपंच गोविन्द राम केंवट  रामफल साहू अध्यक्ष भू-फोड़ सेवा समिति हिर्री अश्वनी साहू सीताराम साहू मुकुंद साहू सुन्दर केंवट नरेश साहू भगतराम साहू गोपाल साहू ऐगेश्वर वैष्णव कृष्णा कैवर्त गजाधर कैवर्त बबलू नाविक रमेश साहू
व् सभी जनप्रतिनिधि ग्रामीण रहे  उपस्थित 


शिव जी को सावन माह है प्रिय 


वही सभापति ने बताया की शिव जी को सावन का महीना इतना पसंद प्रिय क्यों है माता सती ने शिव को प्रत्येक जन्म में वरने का प्रण लिया था। किंतु सती के पिता दक्ष के अपने पति का अनादर किए जाने पर स्वयं को भस्म कर लेना, भगवान शिव से सहन न हुआ। और वो इस दुनिया से विरक्त हो गये। पुनः सती ने पार्वती के रुप में पर्वत-राज हिमालय और मैना देवी के घर में जन्म लिया। कहते है, इस जन्म में भी वो बचपन से ही शिव को चाहती थी। पार्वती ने शिव को पाने के लिए कठोर से कठोर तप और व्रत किए। तीज का कठोर व्रत भी माता पार्वती ने ही शुरु किया था। सावन में ही शिव को पार्वती के रुप में उनकी पत्नी पुनः मिली थी। इसलिए शिव को यह माह बहुत प्रिय है