महिला शक्ति संस्था के द्वारा 42 गरीब बच्चों को निजी विद्यालय में निशुल्क दाखिला कराया गया पढ़े पूरी खबर




पामगढ़ ब्लॉक के छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल पामगढ़ में महिला शक्ति संस्था के द्वारा शैक्षणिक सत्र में गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ने का मौका मिलेगा। महिला शक्ति संस्था के द्वारा निशुल्क और इन गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए निजी स्कूल में कार्यक्रम योजना का शुभारंभ किया गया! इस दौरान महिला शक्ति के 6 प्रकार की योजनाओं के बारे में महिलाओं को जानकारी भी दिया, जिसमें विधवा पेंशन, शिक्षा, बिजली, पानी, बस सुविधा एवं निजी आवास उपलब्ध कराने की योजनाएं शामिल रहीं। इन संचालित 6 योजनाओं में विधवा महिलाओं के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने की तीसरी योजना का शुभारंभ छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल पामगढ़ में 42 गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा योजना के अंतर्गत नामांकन किया। जिसमें स्कूल के प्राचार्य श्री दिलीप कुमार सुमन तथा महिला सक्ती जांजगीर के जिलाध्यक्ष भास्कर सिंह कंवर व जागेश्वरी कंवर व,, उपाध्यक्ष सुलेखा दिब्य,, युवाध्यक्ष,, विष्णु कैवरत्य,, युवाध्यक्ष पुष्पा देवांगन,, शहर प्रमुख पिन्टू दिब्य,, सलाहकार रामलाल पटेल,, जिला चेयरमैन उत्तम साहू,, महासचिव खिलेश्वरी धीवर,, जिला सम्पर्क प्रमुख सीमा सरूवन,, तथा पामगढ़ ब्लाक के पदाधिकारी ब्लाक अध्यक्ष प्रेम कुमार साहू,, अध्यक्ष खुशबू खरे,, उपाध्यक्ष चितरंजन साहू,, मनोज कुमार,, सानेद साहू,, प्रीति कुर्रे,, मयूरी जांगड़े,, राखी फटकर,, ज्योति साहू,, राकेश रात्रे,, व ग्राम अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा ग्राम के विधवा माता एवं बहनें उपस्थित रहे जिसमें स्कूल के प्राचार्य की भूमिका अति सराहनीय रहा!!