पुलिस द्वारा ग्राम जोंधरा में अवैध रूप से संचालित 04 चखना दुकान वालो के खिलाफ धारा 36- ग आबकारी अधिनियम के तहत कि गई कार्यवाही पढ़े पूरी खबर

पुलिस द्वारा ग्राम जोंधरा में अवैध रूप से संचालित 04 चखना दुकान वालो के खिलाफ धारा 36- ग आबकारी अधिनियम के तहत कि गई कार्यवाही पढ़े पूरी खबर
पुलिस द्वारा ग्राम जोंधरा में अवैध रूप से संचालित 04 चखना दुकान वालो के खिलाफ धारा 36- ग आबकारी अधिनियम के तहत कि गई कार्यवाही पढ़े पूरी खबर

मिली जानकारी के अनुसार जोंधरा शराब दुकान के आसपास कई महीनो से अवैध रूप से चखना दुकान का संचालन किया जा रहा था जिसको बंद करने कई बार पुलिस द्वारा मौखिक रूप से बोला गया था पर उन पर कोई असर नहीं हो रहा था जिसको ध्यान में रखते हुए कार्यवाही कि गई इनके खिलाफ कि गई कार्यवाही 1. सेवक राम पटेल पिता हीरालाल पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी जोंधरा थाना पचपेड़ी बिलासपुर 2. गौतम पटेल पिता स्वारका पटेल उम्र 34 साल निवासी जोंधरा थाना पचपेड़ी बिलासपुर 3. मनोज कुमार पटेल पिता शिव कुमार पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी जोंधरा थाना पचपेड़ी बिलासपुर 4. छवि चंदेल पिता कुंज राम चंदेल उम्र 42 वर्ष निवासी जोंधरा थाना पचपेड़ी बिलासपुर