CG- प्रेमी की चोर समझकर जमकर पिटाई: गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था युवक... लड़के को चोर समझकर लोगों ने पकड़ लिया... ग्रामीणों ने बांधकर बेदम पीटा... जमकर लाठियां भी बरसाईं... 6 गिरफ्तार... VIDEO वायरल....
Chhattisgarh, Villagers beat up lover who went to meet girlfriend, People caught thinking of thieves, 6 arrested, VIDEO Viral, Bilaspur: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. गांव वाले मिलकर चारों ओर से घेरकर हाथ डण्डा से जमकर युवक से मारपीट किये. चोरी के शक में युवक को बंधक बनाकर पिटाई किया गया. वीडियो में कुछ लोग उस लड़के को लात-घूंसों से पीटते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उस युवक पर लाठियां भी बरसाई गईं हैं. युवक दूसरे गांव का है और वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था. तभी ग्रामीणों ने चोरी के शक में घर में घूसने का आरोप लगाकर उसे पकड़ लिया.




Chhattisgarh, Villagers beat up lover who went to meet girlfriend, People caught thinking of thieves, 6 arrested, VIDEO Viral
Bilaspur: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. गांव वाले मिलकर चारों ओर से घेरकर हाथ डण्डा से जमकर युवक से मारपीट किये. चोरी के शक में युवक को बंधक बनाकर पिटाई किया गया. वीडियो में कुछ लोग उस लड़के को लात-घूंसों से पीटते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उस युवक पर लाठियां भी बरसाई गईं हैं. युवक दूसरे गांव का है और वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था. तभी ग्रामीणों ने चोरी के शक में घर में घूसने का आरोप लगाकर उसे पकड़ लिया.
मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहतरा-कोटिया का बताया जा रहा है. युवक को बंधक बनाकर ग्रामीणों ने घेर लिया और लाठी-डंडे से उसकी पिटाई की. यही नहीं ग्रामीण लात-घूंसे भी चला दिए. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल की पुलिस द्वारा संज्ञान में लेते हुए घटना के संबंध में पता किया गया. आहत व्यक्ति अंकित यादव ग्राम बोडसरा चकरभाठा का रहने वाला है. जिसका पता कर सम्पर्क कर वायरल हुए वीडियो के बारे में पूछताछ किया गया.
अंकित यादव निवासी ग्राम बोडसरा चकरभाठा ने बताया कि ग्राम कोटिया में अपने प्रेमिका के घर गया था. कोटिया गांव के लोग मुझे चोर समझकर चारो तरफ से घेरकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ डण्डा से गांव का महादेव, विजय, राजकुमार यादव एवं अन्य 4 लोग मारपीट किये है. एवं मारपीट करने का वीडियो बनाये है. अंकित यादव के कथन एवं गांव वालो के विरूद्ध शिकायत करने पर महादेव, विजय, राजकुमार यादव एवं अन्य 4 लोगों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 253 / 22 धारा 147, 294, 506, 323, 342 भा0द0वि0 का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना करते हुए वायरल विडियो में अन्य आरोपीगण का पहचान कराने पर विसदहा यादव, अजय कुमार यादव, राम विलास, बीरबल यादव, होना पाया गया. आरोपीगण अजय धुव्र, विजय यादव, राजकुमार यादव, विसहुआ यादव, बीरबल यादव, महादेव यादव को गिरफ्तार किया गया.