महासमुंद जिले के ग्राम कोलपदर में वन विभाग की छापेमारी भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी के साथ विवेक पटेल नामक आरोपी के विरुद्ध वन उपज ब्यापार विनियम अधिनियम की धारा 5 (3) के तहत हुई कार्यवाही पढ़े पूरी खबर




वन विकास निगम बार परिक्षेत्र का ग्राम कोलपदर बीट मे छापा
शशि कुमार ( भा व से) मण्डल प्रबंधक बार नवापारा रायपुर के नेतृत्व मे मारा छापा
ग्राम कोलपदर के विवेक पटेल के घर से 150 सागौन चिरान एवं सागौन का 10 लट्ठा जब्त
जब्त लकडी की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये आंकी गयी ।
काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 , भारतीय वन अधिनियम1927 की धारा 26( क) , वन उपज व्यापार विनियम अधिनियम 1969 की धारा 5(3) के तहत हुई कार्यवाही ।