अवैध महुआ शराब पर सराईपाली पुलिस की कार्यवाही केंदूढार मोड़ से 05 लीटर वाली जरीकेन में 5-5 लीटर कुल 10 लीटर महुआ शराब मौके पर जप्त पढ़े पूरी खबर




पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंबुलकर साहू एवम एसडीओपी सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी द्वारा आज दिनांक 04/02/2022 के जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बैगनी कलर के स्कूटी पेप बिना नंबर में अवैध शराब परिवहन कर सागरपाली से केंदुढार की ओर आ रहे की सूचना पर ग्राम केंदुढार मोड़ के पास पहुंचकर घेराबंदी कर बिना नंबर के बैगनी कलर की स्कूटी पेप को पकड़े जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम गुलाब दास मानिकपुरी पिता स्वर्गीय सेवा दास मानिकपुरी जाति पनका उम्र 45 साल साकिन नूनपानी थाना सरायपाली का रहने वाला बताएं जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के थैले में दो पीले रंग की 5 लीटर वाली जारकिन में 5- 5 लीटर महुआ शराब जुमला 10 लीटर शराब कीमती ₹2000 परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बिना नंबर स्कूटी पेप पुरानी इस्तेमाली कीमती ₹30000 जुमला कीमती ₹32000 को जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 34(2)आबकारी एक्ट का पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजी जाती है