झाड़ फूंक जादू टोना के शक पर धार धार हथियार से कर दी हत्या... फिर पुलिस की मदद के नाम पर कर रहे थे गुमराह... हत्या के 6आरोपियों को 72 घंटे में पुलिस ने धर दबोचा...




*थाना कुकानार द्वारा 72 घण्टे के अन्दर ग्राम पालेम में मृतक नूप्पो भोन्दू उम्र 52 वर्ष के नृशंस हत्या का किया खुलासा प्रकरण में नृशंस हत्या करने वाले 06 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*
*02 अपराधी विवेचना में पुलिस को मदद करने के नाम पर कर रहे थे गुमराह झाडफुक जादू टोना एवं आपसी जमीन संबंधी विवाद पर घटना को दिये अंजाम*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील शर्मा के निर्देशन एवं अति 0 पुलिस अधी 0 महोदय ओम चन्देल एवं अनु 0 वि 0 अधि 0 अनुराग झा के कुशल मार्गदशन में दिनाँक 09.07.2021 को ग्राम पालेम में हत्या की सूचना प्रार्थीया द्वारा इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनाँक 08.07.2021 को मडकामी सोमड़ी अपने पति नूप्पो भोंदू के साथ रात्रि में खाना खाकर अपने घर के परछी में प्रार्थीया पति पत्नी जमीन में बिस्तर लगाकर सो रहे थे कि दिनांक 09.07.2021 के लगभग 02.00 बजे रात्रि प्रार्थीया घर के परछी में पड़ोस गांव बोगाम के नूप्पो गंगा , नूप्पो बूटू एवं अन्य लोग हाथ में टंगिया , नोकीली धारदार चाकू लेकर प्रार्थीया के पति को सोये अवस्था में नूप्पो गंगा नूप्पो बूटटी व अन्य व्यक्ति पकड़ कर झाड़ फुक ( बड्डे ) करता है बोल कर बारी बारी से मुह हाथ एवं गले पर टंगिया , नोकीली धारदार चाकू से मारते हुये नूप्पो गंगा , व अन्य लोग बोल रहे थे कि कुछ वर्ष पहले तुम झाड़ फुक ( बड्डे ) किया था जिससे नुप्पो गंगा के लड़के की मृत्यु हो गया था का आरोप लगाकर प्रार्थीया के पति को जान से मार कर हत्या कर दिये है । जिस संबंध में थाना कुकानार में अपराध कंमाक 09/2021 धारा 302,34,201,120 ( बी ) भादवि 0 कायम कर विवेचना में लिया गया । घटना दिवस से लगातार फरार आरोपी नामजद नूप्पो गंगा नूप्पो बूटटी निवासी बोगाम का पता तलाश कर अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में आरोपियों से पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये जिनसे नूप्पो गंगा का धारा 27 साक्ष्य अधि o का मेमोरेण्डम कथन लेने पर प्रकरण में अन्य आरोपी 01 नूप्पो कोसा पिता नूप्पो हुंगा जाति गोंड उम्र 35 वर्ष साकिन बोगाम बड़ेपारा 02 नूप्पो मेड़ा पिता नूप्पो कोंदा जाति गोंड उम्र 52 वर्ष साकिन बोगाम बड़ेपारा 03 , नूप्पो राजू पिता नूप्पो देवा जाति गोंड उम्र 21 वर्ष साकिन बोगाम बड़ेपारा 04 नूप्पो बुधरा पिता नूप्पो मेड़ा जाति गोंड उम्र 20 वर्ष साकिन बोगाम बड़ेपारा सभी थाना कुकानार जिला सुकमा का शामिल होना पाये गये । मृतक के हत्या जादू टोने का संदेह एवं आपसी जमीन विवाद के कारण मृतक के भाई नूप्पो मेड़ा व भतिजा नूप्पो बुधरा द्वार अपराधिक षडयंत्र कर अन्य आरोपियों केसाथ मिल कर घटना कारित करना पाये गया तथा विवेचना तारतम्य में विवेचना के दौरान पुलिस को पिता पुत्र के द्वारा गुमराह किया जा रहा था घटना में प्रयुक्त टंगिया ( कुल्हाडी ) , चाकू , फरसा जप्त कर आज दिनॉक को विधिवत गिरफ्तार कर नृशंस हत्या के मामले में खुलाशा किया गया सम्पूर्ण कार्यावही में आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक अशोक यादव , सहा.उप निरी , मगतूराम मरकाम प्र.आर. 521 गुड्डी राम पोयम , प्र.आर. 921 मालिकराम लहरे , आर.क्र .763 रूस्तम तिर्की , 829 जब्बर कोर्राम 765 निखिल श्रीवास 593 जगदेव प्रसाद मार्बल , 632 विनोद गोड म 0 आर 0 1006 धनेश्वरी ध्रुव , सहा.आर. 949 मुकेश कोर्राम का विशेष योगदान रहा ।