लग्जरी कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते 01 व्यक्ति गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 40 किलो गांजा कीमती 800000 रुपये एक सफेद रंग का स्विफ्ट डिजायर कार कीमती 650000 रुपये नगदी रकम 1500 रुपये,एक रीयल मी मोबाइल जप्त पढ़े पूरी खबर

लग्जरी कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते 01 व्यक्ति गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 40 किलो गांजा कीमती 800000 रुपये एक सफेद रंग का स्विफ्ट डिजायर कार कीमती 650000 रुपये नगदी रकम 1500 रुपये,एक रीयल मी मोबाइल जप्त पढ़े पूरी खबर

 पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के निर्देशन पर एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया मेघा टेम्बूरकर साहू व अनुविभागीय सरायपाली विकास पाटेल के मार्गदर्शन में  आज दिनांक 22.01.2022 को थाना प्रभारी सिंघोड़ा उप निरीक्षक चंद्रकांत साहू सहायक उपनिरीक्षक सनातन बेहरा एवम थाना सिंघोड़ा स्टाफ द्वारा ग्राम गनियारीपाली में  वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था कि ओडिशा की ओर से आई सफेद  रंग की स्विफ्ट डिजायर कार  क्रमांक MP21CB1796 को  रोका गया जिसमे 01व्यक्ति सवार था नाम पता पूछने पर  अपना नाम राजेश पटेल पिता छोटेलाल पटेल उम्र 35वर्ष निवासी अमेलिया सीधी मध्यप्रदेश  का होना बताया वाहन  को चेक करने पर दो प्लास्टिक बोरियों में 40 पैकेट में खाकी रंग सेलोटेप में लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा मिला पुछताछ पर उक्त गांजा को बिक्री हेतु मध्य प्रदेश ले जाना बताया आरोपी के कब्जे से 1. दो प्लास्टिक बोरी में 40 पैकेट सेलो टेप से लिपटा हुआ कुल  40 किलोग्राम  मादक पदार्थ गांजा कीमती 08 लाख  रूपये, 2.  परिवहन का वाहन सफेद रंग का स्विफ्ट डिजायर  कार क्रमांक MP21CB1796कीमती 650000 रूपये, 3. नकदी रकम 1500  रुपये एवम मोबाइल फोन ,को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना सिंघोड़ा में नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।