कलेक्टर ने किया तुमगांव रेलवे ओवरब्रिज की ज़मीनी निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण कार्य में तेजी लाने की बात कही पढ़े पूरी खबर l

कलेक्टर ने किया तुमगांव रेलवे ओवरब्रिज की ज़मीनी निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण कार्य में तेजी लाने की बात कही पढ़े पूरी खबर  l

 महासमुंद,कलेक्टर श्री डोमन सिंह आज बहुप्रतीक्षित तुमगांव ओवरब्रिज के निर्माण की ज़मीनी हक़ीक़त देखने पहुँचें । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मय फ़ाइल के मौक़ा स्थल पर बुलाया ।  कुछ भूअर्जन के मामलों को शीघ्र निपटान करने व ओवरब्रिज के निर्माण के में तेज़ी लाने कहा । 
     उन्होंने ओवरब्रिज के कार्यस्थल पर होने वाली दिक्कतों का जायजा लिया। उन्होंने दो रहवासियों से भी अपील की कि जिन्होंने अभी तक भूअर्जन व निर्माण में अपनी सहमति नही दी है,।  उन्होंने कहा कि यह ओवरब्रिज आम जनता के लिए बेहद जरूरी है, आप दोनों का शासकीय नियमानुसार मुआवजा भी शासन देने के तैयार है । ऐसे में अपना सहयोग सेतु विभाग को करें । ताकि निर्माण शीघ्र हो सके।   इस रेलवे सेतु के बन जाने से शहर वासियों को लगातार लगने वाले ट्रेफ़िक जाम व आने जाने में होने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिल जाएगा।
एस डी एम ,तहसीलदार , सेतु निगम के अधिकारीगणो सहित निरीक्षण किया ।
   अधिकारियों ने बताया गया कि रेलवे ओवर ब्रिज का तुमगांव की ओर और महासमुंद की और तक का लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो गया है।  इसके साथ रेलवे ओवरब्रिज में गर्डर डालकर स्लैब निर्माण का कार्य हो गया है। तुमगांव साईड की ओर होने वाला गर्डर स्लैब का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसी तरह महासमुंद शहर की ओर रिटर्न वॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। 
  कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अधिकारियों को रेलवे ओवरब्रिज की अंतिम दौर की सभी प्रक्रियाओं को तय नियमानुसार रा करने के निर्देश दिए । ताकि जल्द से जल्द  ज़िले की जनता ख़ासकर तुमगाँव की ओर से और महासमुंद की ओर से रोज़ आने-जाने वाली जनता को सरल,सुगम मार्ग मिले । वर्तमान में रेलवे फाटक बंद के कारण जाम की स्थित बन जाती है । रेलवे ओवरब्रिज बन जाने से उन्हें इससे निजात मिलेगी और समय की भी बचत होगी ।इसलिए इस निर्माण संबंधी कार्य को जल्द निपटाए । 
    कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने अनुभव और मार्गदर्शन देते हुए सटीक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम एवं तहसीलदार को राजस्व संबंधी  सभी कार्यों को नियमानुसार प्राथमिकता के जल्द पूरा करने कहा । 
मालूम हो कि   तुमगांव रेलवे ओवरब्रिज बनजाने से महासमुंद की क़रीबन 35 हजार आबादी को सुविधा मिलेगी। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 40 करोड़ की लागत से बन कर तैयार होगा । इसमें भू-अर्जन की राशि शामिल नही है ।वह राशि अलग से है । ओवरब्रिज कुल लंबाई 616 मीटर एवं चौड़ाई 15 मीटर है । जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग से महासमुंद की ओर 294 मीटर एवं तुमगांव की ओर 248 मीटर एवं रेलवे क्रॉसिंग की लंबाई 74 मीटर है ।