CG- दिल टूटे आशिक का कारनामा: ब्रेकअप के बाद फेसबुक में अपलोड की अश्लील फोटो... कहा- शिद्दत वाला प्यार था, धोखा देकर चली गई... इसलिए फेसबुक में फोटो पोस्ट कर लिखी गालियां.....
Chhattisgarh Crime, uploaded obscene photos on Facebook, Accused arrested




Chhattisgarh Crime, uploaded obscene photos on Facebook, Accused arrested
दंतेवाड़ा। फेसबुक में अश्लील फोटो अपलोड कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गीदम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा पीड़िता का फोटो फेसबुक में वायरल कर अश्लील कमेंट करते हुए पीड़ता को फोन कर अश्लील गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया था। दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र का मामला है। युवक अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद इतना परेशान हो गया कि उसकी तस्वीर को फेसबुक में डालकर गालियां लिख दी।
युवती ने युवक के साथ रिलेशनशिप वाली बात को नकारा है। युवक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि युवती के साथ पिछले कई महीनों से रिलेशनशिप में था। सब कुछ सही चल रहा था। कुछ दिनों पहले गर्लफ्रेंड ने अचानक इस रिश्ते से मना कर दिया। इसी गुस्से में आकर उसकी फोटो को फेसबुक में डाला था। युवती ने युवक की बातों को झूठा ठहराया है। रिलेशनशिप से इनकार किया है। पीड़िता द्वारा थाना गीदम में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ग्राम झोड़ियाबाडम, थाना फरसपाल निवासी सुरेश नाग द्वारा पीड़िता का फोटो फेसबुक में अपलोड कर अश्लील कमेंट किया है।
पीड़िता के मोबाईल में बार-बार कॉल करके अश्लील गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहा है तथा कहीं भी जाने पर हमेशा उसका पीछा करता है। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना गीदम में अपराध क्रमांक अप0 क्र0 09/2023 धारा- 294, 354 (घ), 509 (ख), 506 भा.द.वि. का मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) द्वारा महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये।
जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के दिशा-निर्देशन एवं आशारानी एसडीओपी के पर्यवेक्षण में तत्काल थाना प्रभारी के नेतृत्व में तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। थाना गीदम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.01.2023 की मध्यरात्रि ही आरोपी संजय नाग पिता परशुराम नाग उम्र 28 वर्ष निवासी-ग्राम झोड़ियाबाड़म थाना फरसपाल जिला दन्तेवाड़ा के घर में दबिश देकर हिरासत में लिया जाकर पूछताछ की गई।
जिसमें आरोपी द्वारा मोबाईल फोन के जरिये पीड़िता का फोटो फेसबुक में अपलोड कर अश्लील कमेंट करना तथा मोबाईल के माध्यम से पीड़िता के साथ गाली-गलौच कर धमकी देने की बात को स्वीकार किया। गीदम पुलिस द्वारा आरोपी के मोबाईल फोन को जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।