*सूरजपुर से मलखम की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना हुई कोंडागांव .. हरि झंडी दिखाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया रवाना ...*
संदीप दुबे




संदीप दुबे
सूरजपुर - सूरजपुर जिले की मलखम की टीम कोण्डागांव में आयोजित हो रही राज्यस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेगी जिसे मंगलवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले में महिला-बालिकाओं को हिम्मत कार्यक्रम के तहत आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें बालिकाएं सेल्फ डिफेंस के साथ ही मलखम का भी प्रशिक्षण हासिल की है जिसमें से 12 बालिकाओं की टीम मलखम प्रतियोगिता जो 28 से 31 अक्टूबर 2021 तक जिला कोण्डागांव में आयोजित होगा उसमें सरगुजा संभाग को प्रतिनिधित्व करेंगी। मलखम की टीम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने ने हरी झण्डी दिखाकर जिला कोण्डागांव के लिए रवाना किया।
जिला पुलिस कार्यालय पहुंचे मलखम टीम से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी एक लक्ष्य निर्धारित कर टीम भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेें। कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती हैं, टीम बेहतर है अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के साथ ही प्रतियोगिता में सफल होने की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान एएसपी मुख्यालय पीएस महिलाने, क्रीड़ा अधिकारी एस.बी.सिंह, कोच आरक्षक चंदन टोप्पो, शिक्षिका देवन्ती राजवाड़े, मलखम टीम की महिमा बैश, सुनैना जायसवाल, दुर्गावती गुर्जर, सुकृति गुप्ता, मायावती, सुमन सिंह, माधुरी खेम्स, प्रियंका मिंज, रौशनी कुजूर, ललिता कुम्हरिया, किरण यादव व दीपिका सिंह मौजूद रहे।