आबकारी की लगातार कार्यवाही, शराब माफ़िया कर रहे त्राहि-त्राहि जांजगीर चाम्पा में राज्य स्तरीय उड़नदस्ता व जिला आबकारी दल की ताबड़तोड़ कार्यवाही पढ़े पूरी खबर




जिला जांजगीर-चांपा मे अवैध महुआ शराब के विरुद्ध कार्रवाई*
1.जप्त मदिरा- *383बल्क लीटर*
2. महुआ लाहन- *14500kg*
3. 34(1)च व 34(2) के *कुल 10 प्रकरण*।
*सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक श्री ए. पी.त्रिपाठी सर के द्वारा दी गई निर्देश व उपायुक्त आबकारी राज्य स्तरीय उड़नदस्ता श्री आशीष श्रीवास्तव सर* के द्वारा गठित संयुक्त दल के द्वारा *कलेक्टर जांजगीर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी श्री विकास कुमार गोस्वामी* के विशेष मार्गदर्शन में आज दिनांक *23-12-2021* जिला-जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) के *विभिन्न क्षेत्रों* में अवैध शराब के विरुद्ध बहुत बडी कार्यवाही से शराब माफ़ियाओ मे दहशत
■ दिनाँक *23/12/2021* को *वृत्त बलौदा* के ग्राम *खिसोरा* से *आरोपी संतबाई* से *08 litre हाथ भट्टी महुआ शराब* जब्त कर *छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क)* का प्रकरण कायम किया गया।
■ दिनाँक *23/12/2021* को *वृत्त बलौदा* के ग्राम *खिसोरा* से *आरोपी शांतिबाई* से *06 litre हाथ भट्टी महुआ शराब* जब्त कर *छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क)* का प्रकरण कायम किया गया।
■ दिनाँक *23/12/2021* को *वृत्त बलौदा* के ग्राम *खिसोरा* से *आरोपी विष्णु रात्रे* से *17 litre हाथ भट्टी महुआ शराब* जब्त कर *छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क)* का प्रकरण कायम किया गया।
■ दिनाँक *23/12/2021* को *वृत्त अकलतरा* के ग्राम *बरगंवा* से *आरोपी शिवकुमारी* से *30 litre हाथ भट्टी महुआ शराब* जब्त कर *छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क)* का प्रकरण कायम किया गया।
■ दिनाँक *23/12/2021* को *वृत्त पामगढ* के ग्राम *सेमरिया डेरा* से *80 litre हाथ भट्टी महुआ शराब* जब्त कर व *10100kg महुआ लाहन का मौके पर ही उपयुक्त तरीके से नष्टीकरण कर *छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क)* का प्रकरण कायम किया गया।
■ दिनाँक *23/12/2021* को *वृत्त पामगढ* के ग्राम *कमरीद डेरा* से *75 litre हाथ भट्टी महुआ शराब* जब्त कर व *2000kg महुआ लाहन का मौके पर ही उपयुक्त तरीके से नष्टीकरण कर *छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क)* का प्रकरण कायम किया गया।
■ दिनाँक *23/12/2021* को वृत्त शिवरीनारायण के ग्राम देवरी डेरा से 105 litre हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर व 1600kg महुआ लाहन का मौके पर ही उपयुक्त तरीके से नष्टीकरण कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क)* का प्रकरण कायम किया गया।
■ दिनाँक *23/12/2021 को *वृत्त शिवरीनारायण के ग्राम *लोहर्सी डेरा से 45 litre हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर व *800kg महुआ लाहन का मौके पर ही उपयुक्त तरीके से नष्टीकरण कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क)का प्रकरण कायम किया गया।
■ दिनाँक 23/12/2021* को वृत्त डभरा के ग्राम *रेनपोटा से आरोपी निर्भय से 10 litre हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया।
■ दिनाँक 23/12/2021 को वृत्त डभरा के ग्राम परसाडीह से आरोपी ओंगरामसे 07 litre हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क)का प्रकरण कायम किया गया।
इस प्रकार उक्त कार्यवाई के माध्यम से जब्त मदिरा का अनुमानित मुल्य 57450रू व महुआ लाहन का अनुमानित मुल्य 725000रू का महुआ लाहन का मौके पर उपयुक्त तरीके से नष्टीकरण किया गया।
उक्त कार्यवाही में राज्य स्तरीय उड़नदस्ता से सहायक जिला आबकारी अधिकारी डी डी पटेल, आबकारी उपनिरीक्षक एच के त्रिपुरे, व आबकारी आरक्षक राजेश यादव व विजय वर्मा
उक्त कार्यवाही जिला आबकारी दल के आबकारी उपनिरीक्षक छबि पटेल, दिलीप प्रजापति, गौरव दुबे, महेश राठौर, सुरेश कौशिल, घनश्याम प्रधान
वृत्त मुख्य आरक्षक राज कुमार कश्यप, आरक्षक रमन लाल नेमी, जयशंकर कमलेश, राजेश यादव, सुभाष तिवारी, अनिल पांडे, राजेश पटेल, कल्याण कहरा, राजेश सिंह क्षत्रिय व महिला और पुरुष आरक्षको व नगर सैनिको का महत्वपूर्ण योगदान रहा।