CG- ब्लेड से काटा भाई का प्राइवेट पार्ट: दो इंजीनियर भाइयों के बीच खूनी खेल, छोटे भाई ने बड़े भाई को बेरहमी से पीटा, पत्थर से सिर फोड़ा, प्राइवेट पार्ट भी काट दिया, फिर जो हुआ.....
Brother private part cut with blade, younger brother beat elder brother, broke his head with a stone सक्ती. छोटे भाई ने बड़े भाई पर बेरहमी से हमला कर दिया. छोटे भाई ने पत्थर से ना सिर्फ उसके सिर और आंखों को कुचला बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया. मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है. आरोपी सीमांत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्टेट बैंक के सामने छोटे भाई ने पहले तो बड़े भाई को पत्थर से हमला कर सिर फोड़ दिया और उस पर भी मन नहीं भरा, तो उसके प्राइवेट पार्ट को ब्लेड से बेरहमी से काट दिया.




Brother private part cut with blade, younger brother beat elder brother, broke his head with a stone
सक्ती. छोटे भाई ने बड़े भाई पर बेरहमी से हमला कर दिया. छोटे भाई ने पत्थर से ना सिर्फ उसके सिर और आंखों को कुचला बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया. मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है. आरोपी सीमांत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्टेट बैंक के सामने छोटे भाई ने पहले तो बड़े भाई को पत्थर से हमला कर सिर फोड़ दिया और उस पर भी मन नहीं भरा, तो उसके प्राइवेट पार्ट को ब्लेड से बेरहमी से काट दिया.
घटना के बाद बड़ा भाई खून से लथपथ तड़पता रहा, वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत उसे सक्ती अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल कुलदीप यादव (30 वर्ष) की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों भाई बाराद्वार रोड के रहने वाले हैं. घर स्टेट बैंक के सामने है.
घर में बड़ा भाई कुलदीप यादव, छोटा भाई सीमांत यादव और उनकी मां रहते हैं. दोनों भाइयों की शादी फिलहाल नहीं हुई है. इनके पिता रंजीत यादव की मौत 4 महीने पहले ही हुई है. वे शासकीय स्कूल में हेडमास्टर थे. छोटे भाई सीमांत को नशा करने की आदत है. छोटी-मोटी बात को लेकर दोनों भाइयों में अक्सर झगड़ा होता रहता था. दोनों भाईयों ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
सीमांत यादव ने शराब के नशे में किसी बात पर पहले तो अपनी मां से झगड़ा किया. इसके बाद उसकी मां कंचनपुर गांव चली गई. अगले दिन रात करीब 11-12 बजे दोनों भाईयों ने शराब पी. इसके बाद सीमांत अपने बड़े भाई से पिता की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिलने को लेकर लड़ाई करने लगा. छोटे भाई सीमांत यादव ने सिर पर पत्थर से हमला कर कुलदीप को लहूलुहान कर दिया. फिर जेब में रखे ब्लेड से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया.