दुगली की अंगारमोती प्राँगण में आज पंचमी महोत्सव..कार्यक्रम के दौरान टिकटाँक स्पेलिस्ट अमलेश नागेश की दुगली आगमन कार्यक्रम की,बड़े पर्दे पर शाँम को प्रदर्शित..

दुगली की अंगारमोती प्राँगण में आज पंचमी महोत्सव..कार्यक्रम के दौरान टिकटाँक स्पेलिस्ट अमलेश नागेश की दुगली आगमन कार्यक्रम की,बड़े पर्दे पर शाँम को प्रदर्शित..

दुगली..

नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत दुगली के हृदय स्थल में स्थित माता अंगारमोती प्राँगण में नवरात्र पर्व इन दिनों धुमधाम से मनाया जा रहा है।रोजाना सुबह शाँम माता के आरती उपरांत माता सेवा निरंतर होती है आसपास के माता के भक्तों की भीड़ लगी होती है।माता अंगारमोती प्राँगण में रविवार को पंचमी महोत्सव मनाया जाएगा इस दौरान माता अंगार मोती लोककला संस्कृति विचार मंच एवं सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र राज ध्रुव,कोषाध्यक्ष शंकर लाल नेताम,उपाध्यक्ष सीताराम नेताम,पुजारी वरूणदेव नेताम ने बताया पंचमी महोत्सव के दौरान महापूजा होगी और शाँम से लेकर रात तक प्रसादी वितरण होगी।वहीं महोत्सव के दौरान रात्रि में टिकटाँक स्पेलिस्ट छत्तीसगढ़ के कामेडी कलाकार पिछले साल दुगली आगमन कार्यक्रम का बड़े पर्दे पर नेताम डी.जे.साऊंड सर्विसेज के साथ प्रदर्शित होगी।वहीं आयोजक समिति ने क्षेत्रवासियों को पंचमी महोत्सव पर्व मनाने आमंत्रित किए हैं।​​