CG में वोटिंग से एक दिन पहले नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट...बाल बाल बचे जवान....

A day before voting in CG, Naxalites did IED blast...children, children and soldiers....

CG में वोटिंग से एक दिन पहले नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट...बाल बाल बचे जवान....
CG में वोटिंग से एक दिन पहले नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट...बाल बाल बचे जवान....

Raipur....छत्तीसगढ़ी प्रदेश सहित धमतरी जिला में कल दूसरे चरण के लिए मतदान होना है जिसके लिए जिला निर्वाचन ने आज मतदान दल को पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दी है वही धमतरी जिला के अति संवेदन शील मतदान क्षेत्र खल्लारी रिसगांव गाताबाहरा में नक्सलियों का आतंक थमने का नाम ही नही ले रही है...आज मतदान के लिए निकली पोलिंग पार्टी को सुरक्षा देने.....गस्त पर निकली सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम पर नक्सलियों ने एक के बाद एक दो आईडी ब्लास्ट किया गया.... धमाका जबरदस्त था लेकिन गनीमत रही कि दोनो बाइक के बीच में आईईडी ब्लास्ट हुआ जिसके कारण सुरक्षा बल को कोई नुकसान नहीं हुआ...ब्लॉस्ट हुए आईईडी करीब 2 से 3 किलो की थी ....टिफिन बम नक्सलियों ने नगरी से खल्लारी मुख्य मार्ग गाताबाहरा जंक्शन पर प्लॉट किए थे ....ब्लास्ट के बाद जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ बम निरोधक दस्ता की टीम मौके पर पहुंची जहा उसी जगह पर दो और जिंदा आईईडी प्लांट किया हुआ मिला जिससे सुरक्षा बलो ने निकाला है....सुरक्षा में तैनात जवानों को किसी भी तरह से नुकसान नही हुआ है....बता दे कल भी नक्सलियों के द्वारा फरसिया और सांकरा बस स्टैंड पर चुनाव बहिष्कार का बैनर पोस्टर लगाया गया था .....फिलहाल कल होने वाले चुनाव के लिया पुलिस और सीआरपीएफ की टीम सुरक्षा के साथ पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्रों में रवाना किया गया है।

वही छत्तीसगढ़ी प्रदेश सहित धमतरी जिला में कल दूसरे चरण के लिए मतदान होना है जिसके लिए जिला निर्वाचन ने आज मतदान दल को पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दी है वही धमतरी जिला के अति संवेदन शील मतदान क्षेत्र खल्लारी रिसगांव गाताबाहरा में नक्सलियों का आतंक थमने का नाम ही नही ले रही है....आज मतदान के लिए निकली पोलिंग पार्टी को सुरक्षा देने.....गस्त पर निकली सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम पर नक्सलियों ने एक के बाद एक दो आईडी ब्लास्ट किया गया.... धमाका जबरदस्त था लेकिन गनीमत रही कि दोनो बाइक के बीच में आईईडी ब्लास्ट हुआ जिसके कारण सुरक्षा बल को कोई नुकसान नहीं हुआ ....ब्लॉस्ट हुए आईईडी करीब 2 से 3 किलो की थी ....टिफिन बम नक्सलियों ने नगरी से खल्लारी मुख्य मार्ग गाताबाहरा जंक्शन पर प्लॉट किए थे ....ब्लास्ट के बाद जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ बम निरोधक दस्ता की टीम मौके पर पहुंची जहा उसी जगह पर दो और जिंदा आईईडी प्लांट किया हुआ मिला जिससे सुरक्षा बलो ने निकाला है....सुरक्षा में तैनात जवानों को किसी भी तरह से नुकसान नही हुआ है....बता दे कल भी नक्सलियों के द्वारा फरसिया और सांकरा बस स्टैंड पर चुनाव बहिष्कार का बैनर पोस्टर लगाया गया था.....फिलहाल कल होने वाले चुनाव के लिया पुलिस और सीआरपीएफ की टीम सुरक्षा के साथ पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्रों में रवाना किया गया है।