CG CRIME NEWS : अधेड़ व्यक्ति की घर में खून से लथपथ शव मिलने से मचा हड़कंप...गर्दन पर मिले गहरे जख्म के निशान...जांच में जुटी पुलिस...
CG CRIME NEWS: There was a stir when a blood-soaked body of a middle-aged man was found in his house...Deep wound marks were found on the neck...Police engaged in investigation...




छत्तीसगढ रायपुर...एक बार फिर धमतरी से बड़ी ख़बर निकाल कर सामने आ रही है धमतरी जिले के नगरी में हुए मर्डर से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है..बताया जा रहा है कि यहा घटना सिहावा थाना के ग्राम देवपुर में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का घर में शव मिला है,जिसके बाद से इलाके में सनसनी है .. इधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरु कर आगे की कार्रवाई कर रही है...
जानकारी के मुताबिक मामला सिहावा थाना इलाके ग्राम देवपुर का है। जहाँ सालिक राम चतुर्वेदी का उसके घर में लहूलुहान हालत में शव मिला है। बताया जा रहा है कि मृतक के गर्दन में गहरे चोट के निशान भी मिला है। जिससे आशंका है कि बीते रात किसी अज्ञात ने हथियार से हमला कर मृतक को मौत के घाट उतार दिया हो...बताया जा रहा है कि मृतक अपने घर पर अकेले रहता था,और जैसे तैसे कर अपना गुजर बसर कर रहा था...मामले की सूचना मिलते नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह ,सिहावा थाना प्रभारी ठाकुर सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।