CG- पत्नी पर कुल्हाड़ी और चाकू से हमला: चरित्र शंका करता था पति, शंकालू पति अपनी पत्नी पर किया जानलेवा हमला, फिर जो हुआ......

Chhattisgarh Crime, Husband attacked his wife with axe and knife,  रायगढ़। शंकालू पति अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला किया। आरोपी पर थाना छाल में हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पति चरित्र शंका करता था। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस आरोपी की पतासाजी कर रही है। थाना चक्रधरनगर में हेमा सिंह राजपूत पर उसके पति धीरेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा चरित्र शंका पर धारधार हथियार और कुल्हाडी के बेट से मारकर प्राण घातक चोंट पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया।

CG- पत्नी पर कुल्हाड़ी और चाकू से हमला: चरित्र शंका करता था पति, शंकालू पति अपनी पत्नी पर किया जानलेवा हमला, फिर जो हुआ......
CG- पत्नी पर कुल्हाड़ी और चाकू से हमला: चरित्र शंका करता था पति, शंकालू पति अपनी पत्नी पर किया जानलेवा हमला, फिर जो हुआ......

Chhattisgarh Crime, Husband attacked his wife with axe and knife, 

 

रायगढ़। शंकालू पति अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला किया। आरोपी पर थाना छाल में हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पति चरित्र शंका करता था। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस आरोपी की पतासाजी कर रही है। थाना चक्रधरनगर में हेमा सिंह राजपूत पर उसके पति धीरेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा चरित्र शंका पर धारधार हथियार और कुल्हाडी के बेट से मारकर प्राण घातक चोंट पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया।

 

हेमा सिंह राजपूत मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में भर्ती है। रिपोर्टकर्ता के लिखित आवेदन पर चक्रधरनगर थाने में बिना नम्बरी अपराध धारा 307 IPC के तहत कायम कर मूल घटनास्थल ग्राम मुनुंद, थाना छाल का होने से थाना छाल बिना नम्बरी डायरी भेजा गया, जहां असल अपराध क्रमांक 204/2022 धारा 307 IPC आरोपी धीरेन्द्र सिंह राजपूत पर दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। 

 

आहिता की मां रिपोर्टकर्ता मंजू देवी राजपूत बताई कि हेमा सिंह राजपूत उसके दुसरे नंबर की बेटी है जिसकी शादी धीरेन्द्र सिंह राजपूत निवासी ग्राम मुनुंद छाल, रायगढ़ के साथ करीबन 12 वर्ष पूर्व सामाजिक रिति रिवाज के साथ किये है जिनके दाम्पत्य जीवन से दो बच्चे हैं। धीरेन्द्र सिंह शादी के बाद से ही हेमा पर चरित्र शंका कर हमेशा लडाई झगडा, मारपीट करता था। 

 

रात करीब 02:30 बजे हेमा की बेटी मोबाइल कर कॉल कर बतायी कि पापा (धीरेन्द्र सिंह), मम्मी (हेमा सिंह) को चाकु और कुल्हाडी के बेट से मारे और भाग गये। डायल 112 की छाल #राइनो इवेंट पर आहिता हेमा सिंह को छाल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया, छाल से हेमा को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है जो पूछताछ में हेमा भी घटना बताई है। घटना के बाद से आरोपी धीरेन्द्र सिंह फरार है। छाल पुलिस आरोपी की पतासाजी कर रही है।