CG युवक की हत्या : पुरानी रंजिश के चलते कटर से गला काट युवक की हत्या ,क्षेत्र में मची सनसनी.......
दुर्ग जिले में पुरानी रंजिश के चलते कटर से गला काट युवक की हत्या ,क्षेत्र में मची सनसनी.......




दुर्ग : छत्तीसगढ़ के इस जिले से बेहद ही दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है खुर्सीपार मिनीमाता नगर में विजय पासवान नामक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बाइक सवार तीन युवक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घायल युवक अपनी जान बचा कर भागा।
घर के पास ही कुछ ही दूर अपने चचेरे भाई के पास जा गिरा। परिजन उसकी हालत देख कर अचंबित हो गए। तत्काल उसे घायल अवस्था में IMI अस्पताल ले गए। वहां से BM शाह हॉस्पिटल रेफर कर दिए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने खोजबीन कर संदेही जुगुनू और सुमित को हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी भूषण साहू की तलाश कर रही है।
छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि रविवार रात करीब 9.30 बजे मिनीमाता नगर ननदइयापारा की घटना है। विजय पासवान (23 वर्ष) पैदल अपने घर आ रहा था। उसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला भूषण साहू साथी जुगूनू और सुमित के साथ बाइक से पहुंचा। आरोपी भूषण ने धारदार हथियार से विजय के गले पर वार कर दिया।
इसके बाद बाइक से तीनों फरार हो गए। घटना के बाद परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने मृत बता दिया। जैसे ही सूचना मिली तत्काल आरोपी की खोजबीन की गई। इस मामले में दो संदिहयों को हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी भूषण साहू फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि भूषण से पूर्व में विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों में समझौता हो गया था। उसकी हत्या कर दी। बता दें इस घटना से मोहल्ले में तनाव की स्थित बनी हुई है। हत्या की वजह पुरानी रंजिश या चुनावी नोक झोक यह स्पष्ट नहीं है पुलिस के मुताबिक जब मुख्य आरोपी भूषण साहू पकड़ेगा। तब मामला स्पष्ट होगा।