कवर्धा के पंडरिया में एक किसान उठाई गिरि का शिकार हो गया।

कवर्धा के पंडरिया में एक किसान उठाई गिरि का शिकार हो गया।
कवर्धा के पंडरिया में एक किसान उठाई गिरि का शिकार हो गया।

कवर्धा, पंडरिया/ कृषि केन्द्र में बोरा खरीदी के लिए गए किसान के डिक्की से दो संदिग्ध लोगों ने एक लाख 75 हजार रूपये पार कर दिए। जिनकी नाकेबंदी कर पता तलाशी की जा रही है । मामला पंडरिया थाना क्षेत्र की है । जहां ग्राम रूसे मे रहने वाले किसान सुखदेव चंद्रवंशी ने स्टेट बैंक पंडरिया में अपने खाते से 1 लाख 75 हजार निकाले थे । जिसके बाद व समान खरीदी करने कुकदूर रोड स्थित एक कृषि केन्द्र में गया । पैसे उसने अपनी गाड़ी की डिक्की में रखा था । मौका पाते ही दो संदिग्ध लोगों ने रूपये उड़ा लिए। दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हुई है । हांलाकि आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है । पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है ।