8 साल से संबंध नहीं बनाया: एक्ट्रेस को खाली करना होगा सांसद का घर.... 8 साल में एक बार भी नहीं बनाए संबंध और कितना इंतजार करे पति?.... पत्नी ने मांगे 15 करोड़.... सांसद पति और अभिनेत्री पत्नी मामले में कोर्ट का फैसला....
Marital Dispute, Actress wife, MP husband, does not allow relationship Odisha News, Anubhav Mohanty & Varsha Priyadarshini: ओडिशा हाई कोर्ट में प्रदेश की स्टार जोड़ी सांसद अनुभव मोहंती और ऐक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शिनी के बीच तलाक की कार्यवाही चल रही है. ओडिसी फिल्मों के लोकप्रिय ऐक्टर से नेता बने अनुभव मोहंती ने साल 2014 में ऐक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शनी से शादी रचाई थी. हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें आने लगीं. साल 2016 में अनुभव मोहंती ने पत्नी वर्षा के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी. (Odisha News, Anubhav Mohanty & Varsha Priyadarshini, Marital Dispute, Actress wife, MP husband, does not allow relationship)




Marital Dispute, Actress wife, MP husband, does not allow relationship
Odisha News, Anubhav Mohanty & Varsha Priyadarshini: ओडिशा हाई कोर्ट में प्रदेश की स्टार जोड़ी सांसद अनुभव मोहंती और ऐक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शिनी के बीच तलाक की कार्यवाही चल रही है. ओडिसी फिल्मों के लोकप्रिय ऐक्टर से नेता बने अनुभव मोहंती ने साल 2014 में ऐक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शनी से शादी रचाई थी. हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें आने लगीं. साल 2016 में अनुभव मोहंती ने पत्नी वर्षा के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी. (Odisha News, Anubhav Mohanty & Varsha Priyadarshini, Marital Dispute, Actress wife, MP husband, does not allow relationship)
अनुभव मोहंती ने आरोप लगाए थे, 'शादी के 2 साल बीत गए लेकिन मेरी पत्नी यौन संबंधों और स्वाभाविक दांपत्य जीवन की अनुमति नहीं देती है. वर्षा के साथ शारीरिक अंतरंगता स्थापित करने के गंभीर प्रयासों के बाद हमेशा निराशा मिली.' कोर्ट ने बीजेडी सांसद अनुभव मोहंती से अलग हो चुकीं पत्नी वर्षा प्रियदर्शिनी को उनका घर खाली करने का फैसला सुनाया. इसके साथ ही कोर्ट ने सांसद को हर महीने की 10 तारीख या उससे पहले वर्षा को 30 हजार रुपये आर्थिक मदद देने का आदेश दिया. (Odisha News, Anubhav Mohanty & Varsha Priyadarshini, Marital Dispute, Actress wife, MP husband, does not allow relationship)
ताकि वह शहर में कहीं और रह सकें. वर्षा ने अपनी याचिका में अनुभव पर मां बनने के अधिकारों से वंचित रखने का आरोप लगाया. वर्षा ने यह भी दावा किया कि अनुभव आदतन शराबी हैं और उनके कई अफेयर्स हैं. अनुभव के वकील आलोक महापात्र ने कहा कि वर्षा को दो महीने के भीतर घर खाली करने का निर्देश दिया गया है. अनुभव की एक याचिका पर विचार करते हुए कटक सदर एसडीजेएम अदालत ने पाया कि सांसद के बूढ़े माता-पिता और कुछ अन्य रिश्तेदार पति-पत्नी के तनावपूर्ण संबंधों के कारण अपने घर से दूर रह रहे हैं. वर्षा पेशे से ऐक्ट्रेस हैं. (Odisha News, Anubhav Mohanty & Varsha Priyadarshini, Marital Dispute, Actress wife, MP husband, does not allow relationship)
वे उड़िया और बंगाली फिल्मों में काम करती हैं. वर्षा अपने सोशल वर्क के लिए भी फेमस हैं. बच्चों की एजुकेशन और महिला सशक्तीकरण के लिए वर्षा काम करती हैं. ओडिसी फिल्मों में लोकप्रिय अभिनेता अनुभव मोहंती ने 2013 में बीजेडी के साथ राजनीतिक पारी शुरू की. 2014 में ओडिशा सरकार ने मोहंती को राज्यसभा सांसद बनाया. 2019 लोकसभा चुनाव में अनुभव मोहंती ने केंद्रपाड़ा सीट से टिकट लेकर चुनाव लड़ा जिसमें उन्होंने जीत हासिल की. (Odisha News, Anubhav Mohanty & Varsha Priyadarshini, Marital Dispute, Actress wife, MP husband, does not allow relationship)