Rakhi Sawant Mother Death: राखी सावंत की मां का निधन... ब्रेन ट्यूमर-कैंसर से थीं पीड़ित...

Rakhi Sawant Mother Death, Rakhi Sawant, Rakhi Sawant Mother, Rakhi Sawant mother died Jaya Sawant passed away, Jaya Sawant

Rakhi Sawant Mother Death: राखी सावंत की मां का निधन... ब्रेन ट्यूमर-कैंसर से थीं पीड़ित...
Rakhi Sawant Mother Death: राखी सावंत की मां का निधन... ब्रेन ट्यूमर-कैंसर से थीं पीड़ित...

Rakhi Sawant mother died, Jaya Sawant passed away

 

नयाभारत डेस्क. राखी सावंत की मां जया सावंत का निधन का हो गया है. वह लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर और कैंसर से पीड़ित थीं. राखी की मां जया सावंत लंबे समय से बीमार थीं और उनका इलाज टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में चल रहा था. जया सावंत की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. राखी ने बताया कि उनकी मां का निधन हो गया है. राखी ने कहा, 'मां अब नहीं रहीं.' उन्होंने बताया कि उनकी मां का मल्टी ऑर्गन फेल हो गया था. वह गंभीर स्थिति में थी. 

 

कैंसर उनके किडनी और फेफड़ों तक में फैल गया था. अपनी बात कहते-कहते राखी रोने लग गईं. राखी की मां पिछले 3 साल से कैंसर से जूझ रही थीं. उन्होंने इससे लंबी लड़ाई लड़ी. राखी पर मानो जैसे गमों का पहाड़ सा टूट गया है. राखी के फैन्स लगातार उनकी मां के लिए दुआएं मांग रहे थे. उन्होंने अस्पताल से अपनी मां का वीडियो शेयर करते हुए फैन्स से गुजारिश की थी सभी दुआ करें कि उनकी मां जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.

 

राखी सावंत कुछ दिनों पहले जब मराठी बिग बॉस से बाहर निकली थीं तो उन्हें उनकी मां की हालत के बारे में पता चला था. वह बिग बॉस हाउस से निकलकर सीधा अस्पताल पहुंची थीं. यहां से राखी सावंत ने लाइव सेशन कर फैन्स को अपनी मां की तबीयत के बारे में जानकारी दी थी. रो-रोकर उन्होंने बताया था कि उनकी मां को कैंसर के बाद ब्रेन ट्यूमर हो गया है. अस्पताल में इलाज चल रहा है.