CG में नशीली दवाई की बड़ी खेप जब्त: ट्रांसपोर्टर के गोदाम में मिला 70 पेटी कोडिन सिरप... डीलर समेत 4 गिरफ्तार... चेन्नई और उत्तराखंड से पहुंचा नशे का सामान.....

Chhattisgarh Crime, 70 boxes of codeine syrup found in transporter godown, 4 arrested including dealer, Bilaspur, chlorpheiramine maleate codeine phosphate syrup maxcoff syrup

CG में नशीली दवाई की बड़ी खेप जब्त: ट्रांसपोर्टर के गोदाम में मिला 70 पेटी कोडिन सिरप... डीलर समेत 4 गिरफ्तार... चेन्नई और उत्तराखंड से पहुंचा नशे का सामान.....
CG में नशीली दवाई की बड़ी खेप जब्त: ट्रांसपोर्टर के गोदाम में मिला 70 पेटी कोडिन सिरप... डीलर समेत 4 गिरफ्तार... चेन्नई और उत्तराखंड से पहुंचा नशे का सामान.....

Chhattisgarh Crime, 70 boxes of codeine syrup found in transporter godown, 4 arrested including dealer

Bilaspur: नशे के सामान के अवैध व्यापार करने वालो के अवैध नशीली दवाई "कोडिन सिरप" की अब तक़ की सबसे बड़ी खेप जप्त कर चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कारवाही ndps act के तहत की गई है. बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला है. 8400 नग कोरेक्स ( chlorpheiramine maleate codeine phosphate syrup maxcoff syrup) के 70 कार्टून जप्त किए गए हैं. 

प्रिंट रेट अनुसार मसरूका की कीमत करीबन 14 लाख है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नशे के विरुद्ध कारगर कार्यवाही करने का आदेश जिले के सभी थाना प्रभारिओ को दिया गया था. जिसके परिपालन में सिविललाइन पुलिस नशे के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है.आरोपियों द्वारा 100 कार्टून मंगाया गया था. जिसमे राहुल ट्रांसपोर्टर ने एक एक दो दो करके नशे का सामान बेचने को उपलब्ध कराया. बाकी कार्टून छुपाकर अपने गोडाउन में रखा रहा. ग्राहक उपलब्ध होने पर सम्पर्क करके नशीली सीरप को बिक्री वास्ते ले जाया जाता था.

आरक्षक सरफराज की सूचना पर बड़ी कार्यवाही की गई. अवेध नशे का सामान लाने ले जाने के लिए बिना नंबर के स्प्लेंडर प्लस का उपयोग किया गया. पहले मुख्य आरोपी को बिक्री करते रंगे हाथो घटनास्थल पर रेड करके पकड़ा गया. बाद उसके मेमोरांडम कथन आधार पर अन्य आरोपी तक़ पुलिस पहुंच सकी. आरोपियों ने कहाँ से ये अवैध नशे की सिरप मंगाई, उसके लिए पूछताछ विस्तृत कि गई है जिसमे चेन्नई से तार जुड़े होने की जानकारी मिली.

आरोपियों ने ट्रांसपोर्ट स्लिप को फाड़ दिया है. रायपुर में ट्रांसपोर्ट कराया गया. चेन्नई में कंपनी होने की जानकारी मिली है. उत्तराखंड में मेडसिन की फैक्ट्री होना बताता गया है. आरोपियों में 1 .महेंद्र साहू पिता किशन साहू पेण्ड्री, जांजगीर.(डीलर मुख्य आरोपी ) 2 .सत्यनारायण अग्रवाल पिता बजरंग लाल ससहा पामगढ जांजगीर (वितरण करने वाला आरोपी ) 3 .रोशन लाल मिश्रा पिता बद्री खुशीविहार कॉलोनी, तिफरा सिरगिट्टी (ट्रांसपोर्टर, बीच बीच में आरोपियों को सप्लाई करता था ) 4 .राजकुमार केवट पिता दुखीराम ससहा पामगढ (मुख्य आरोपी का सहयोगी, ग्राहकों को वितरण ) शामिल हैं.