CG जॉब BREAKING: 12वीं पास आवेदकों के लिए सुनहरा मौका.... 60 पदों पर होगी भर्ती.... इतनी मिलेगी सैलरी.... ऐसे करें आवेदन.... देखिए डिटेल.....
Chhattisgarh Job News, Golden opportunity for 12th passed applicants, 60 posts will be recruited रायपुर। 12 वीं उत्तीर्ण आवेदकों के लिए सुनहरा अवसर है। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से 60 पदों पर भर्ती होगी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने 6 जून को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर, पुराना पुलिस मुख्याल रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है। (Chhattisgarh Job News, Golden opportunity for 12th passed applicants, 60 posts will be recruited)




Chhattisgarh Job News, Golden opportunity for 12th passed applicants, 60 posts will be recruited
रायपुर। 12 वीं उत्तीर्ण आवेदकों के लिए सुनहरा अवसर है। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से 60 पदों पर भर्ती होगी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने 6 जून को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर, पुराना पुलिस मुख्याल रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है। (Chhattisgarh Job News, Golden opportunity for 12th passed applicants, 60 posts will be recruited)
इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के नियोजकों एल.आई.सी. इंडिया और बुककार्गो द्वारा सीटी कैरियर एडवाइजर व मार्केटींग सर्वेयर, फिल्ड सेल्स एण्ड मार्केटिंग एक्सीक्यूटीव के 60 पदों पर 12वीं उत्तीर्ण फ्रेसर आवेदकों की भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए 6 हजार से 15 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। (Chhattisgarh Job News, Golden opportunity for 12th passed applicants, 60 posts will be recruited)
योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर पर उपस्थित होकर, साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। प्लेसमेंट कैम्प में आवेदक को सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए सम्मिलित होना अनिवार्य है। (Chhattisgarh Job News, Golden opportunity for 12th passed applicants, 60 posts will be recruited)