Air Force Officer Recruitment: वायुसेना ऑफिसर बनने का आखिरी मौका! जल्दी करें आवेदन, यहाँ देखें सिलेक्शन प्रोसेस...
Air Force Officer Recruitment: Last chance to become an Air Force officer! Hurry apply, see the selection process here... Air Force Officer Recruitment: वायुसेना ऑफिसर बनने का आखिरी मौका! जल्दी करें आवेदन, यहाँ देखें सिलेक्शन प्रोसेस...




Air Force Officer Recruitment :
नया भारत डेस्क : वायुसेना ने ऑफिसर के 276 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें शामिल होने के लिए ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in/afcatreg पर जाकर 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अब केवल आखिरी मौका है। इसके बाद उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। (Air Force Officer Recruitment)
क्या है सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 56,000 से लेकर 1 लाख 10 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें दूसरे सभी सरकारी भत्तों और सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। (Air Force Officer Recruitment)
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस
इंडियन एयर फोर्स में निकली भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, इंडियन एयर फोर्स के एएफएसबी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। (Air Force Officer Recruitment)
पद अनुसार एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
फ्लाइंग ब्रांच : फिजिक्स और मैथ्स में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं, ग्रेजुएशन 60% अंकों के साथ।
ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) : 12वीं फिजिक्स और मैथ्स हर सब्जेक्ट में 50% अंकों के साथ, बी.टेक 60% अंकों के साथ।
ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी) : ग्रेजुएशन 60% अंकों के साथ होना जरूरी है।
पद अनुसार एज लिमिट
फ्लाइंग ब्रांच : 20 से 24 वर्ष के बीच। उम्र की गिनती 1 जुलाई 2023 को आधार मानकर होगी।
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल) ब्रांच : 20 से 26 वर्ष। उम्र की गिनती 1 जुलाई 2023 को आधार मानकर की जाएगी।
आवेदन फीस
इंडियन एयरफोर्स में निकली भर्ती के लिए सभी वर्गों के लिए 250 रुपए फीस निर्धारित की गई है। जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई
ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in/afcatreg पर जाएं।
अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
इंडियन एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट पर क्लिक करें।
आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी डिटेल्स भरें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।