CG-बड़े भाई की हत्या :मोबाइल के मामूली विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू से वॉर कर की हत्या, हुई मौत...आरोपी गिरफ्तार..,




छत्तीसगढ़ धमतरी में मोबाइल के मामूली विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू से सीना में वॉर कर हत्या कर दी....अर्जुनी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है... मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दोनर थाना अर्जुनी में मोबाइल को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया....विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोशित छोटे भाई जन्नू ध्रुव 22 वर्ष ने अपने सगे बड़े भाई अरविंद ध्रुव 24 वर्ष पिता नंद कुमार की हत्या कर दी.… घटना रविवार शाम 6 बजे की है। बताया गया कि छोटा भाई शराब के नशे में था और इसी दौरान मोबाइल पर विवाद शुरू हुआ।छिना झपटी के बाद सब्जी काटने वाले चाकू से जिन्होंने अरविंद के सीने में वॉर कर दिया।घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर मौत हो गई.... अर्जुनी थाना प्रभारी गगन बाजपेई ने बताया कि बड़े भाई की हत्या के मामले जन्नु ध्रुव को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।