CG - लोकसभा चुनाव में भाजपा ने झोंकी ताकत,मंत्री रामविचार नेताम पहुंचे बस्तर मांगा महेश कश्यप के लिए वोट...




लोकसभा चुनाव में भाजपा ने झोंकी ताकत,मंत्री रामविचार नेताम पहुंचे बस्तर मांगा महेश कश्यप के लिए वोट
मोदी के गारंटी के तहत हो रहा है, बस्तर का विकास,कांग्रेस का कोई भविष्य इसलिए उसके नेताओं में पार्टी छोड़ने की लिए भगदड़ - मंत्री रामविचार नेताम
100 दिनों अपने सभी वादे पूरे करने वाली एक मात्र पार्टी है भाजपा,विकास में सहायक बनने के करें चुनाव - महेश कश्यप
जगदलपुर : बस्तर लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी लगातार अपनी ताकत झोंक रही है,बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रतिदिन बस्तर लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं ।
आज कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप के साथ बस्तर के करमरी,मोंगरापाल ,करपावंड, मूली,मंगनार,बनियागांव और नारावण्ड सहित अन्य क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क और प्रचार किया।
इस दौरान हुई सभाओं में मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस एक डूबती नाव है जिसका कोई भविष्य नहीं है ,इसलिए कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़ कर अन्य पार्टियों में का रहे हैं।
मंत्री नेताम ने कहा कि देश में तीसरी बार श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है,क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में निरंतर आम जनता और वंचित वर्ग के हित में कार्य कर रहे हैं ,चाहे वह धान के समर्थन मूल्य में वृद्धि की बात हो या महतारी वन्दन के तहत महिलाओं को 1000 रु उनके खाते में प्रदान करने की बात हो।
मंत्री नेताम ने कहा कि मोदी की गांरटी के तहत तेंदूपत्ता 5500 प्रति मानिक बोरा प्रदान की जा रही है। उन्होंने चरण पादुका योजना दुबारा शुरू करने की बात कहते हुए कहा कि बीजेपी बस्तर में सड़कों का जाल बिछाने का काम देश के प्रधानमंत्री द्वारा किया गया है।बस्तर को उड़ान सेवा केंद्र की मोदी सरकार दी है।हमारे प्रत्याशी को जिताना है ओर प्रधानमंत्री मोदी जी को बनाना है।
इन दौरान जिलाध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी ने कहा कि इस बार हमें महेश कश्यप को जीताकर लोकसभा भेजना है ,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के प्रधानमंत्री आवास ,शौचालय, आयुष्मान कार्ड,उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण प्रधानमंत्री मोदी की देन है। दिल्ली में बैठकर बस्तर की,चिंता करने वाले ऐसे नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है।
आप के गांव का बेटा आसपास का बेटा, गरीब परिवार का बेटा को सांसद चुनना है जिसके लिए आपको बीजेपी को वोट देना है।
प्रत्याशी महेश कश्यप ने कहा कि मैं सामान्य परिवार का बेटा आप सभी के बीच प्रत्याशी के रूप में आया हु, यह सब देश के प्रधानमंत्री और भाजपा के कारण ही सम्भव हो पाया है, 100 दिन के भीतर कई वादे को पूरा करने वाली ऐसी भाजपा पार्टी जो लगातार विकास को ओर कार्य कर रही है।आप सभी 19 अप्रैल को कमल फूल में बटन दबाकर बस्तर के बेटे और अपने ,साथी को चुनने में सहायता करें जिससे कि बस्तर की विकास का मुद्दा को मै लोकसभा तक पहुँचा सकूं।