CG CRPF जवान की दर्दनाक मौत BIG NEWS: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार जवान को मारी ठोकर....CRPF जवान की मौके पर ही मौत....

CG CRPF जवान की दर्दनाक मौत BIG NEWS: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार जवान को मारी ठोकर....CRPF जवान की मौके पर ही मौत....
CG CRPF जवान की दर्दनाक मौत BIG NEWS: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार जवान को मारी ठोकर....CRPF जवान की मौके पर ही मौत....

छत्तीसगढ़ धमतरी....जिले के ग्राम छाती निवासी सीआरपीएफ का जवान छुट्टी से ड्यूटी लौट रहा था। जिसे नेशनल हाईवे में बिरेझर के पास ट्रक के चालक ने ठोकर मार दी,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का साथी युवक घायल हो गया है...

बिरेझर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छाती थाना कुरूद निवासी मोहन कंवर 23 वर्ष पिता नंद कुमार अपने साथी मनीष सेन सरसोंपुरी के साथ बुलेट क्रमांक सीजी 05 एएल 4769 में घर से रायपुर जा रहा था। सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे बिरेझर के पास ट्रक क्रमांक सीजी 21 8600 के चालक ने ठोकर मार दी। जिससे मोहन कंवर की मौके पर ही मौत हो गई। घायल मनीष को 108 एंबुलेंस से अभनपुर भेजा गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि मोहन कंवर सीआरपीएफ का जवान था जो दिल्ली में पदस्थ था और वह छुट्टी के बाद दिल्ली लौट रहा था।