ठेकेदार की हत्या व निर्माण कार्य में लगे वाहनों पर आगजनी की घटना में शामिल आरोपी नक्सली गिरफ्तार

ठेकेदार की हत्या व निर्माण कार्य में लगे वाहनों पर आगजनी की घटना में शामिल आरोपी नक्सली गिरफ्तार

*दिनांक 16.04 . 2021 को थाना पोलमपल्ली क्षेत्र में रोड़ निर्माण के ठेकेदार की हत्या व निर्माण कार्य में लगे वाहनों पर आगजनी की घटना में शामिल आरोपी नक्सली गिरफ्तार ।*

 *थाना पोलमपल्ली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोरगुण्डा के तोयापारा का है निवासी । थाना पोलमपल्ली क्षेत्रान्तर्गत तोयापारा के जंगल से हुई गिरफ्तारी ।* 

*जिला पुलिस बल , 74 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही ।* 

 

जिला सुकमा में श्री सुन्दरराज पी . पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज जगदलपुर ( छ.ग. ) , राजीव कुमार ठाकुर , उप महानिरीक्षक ( परिचालन कोंटा / सुकमा रेंज ) के निर्देशन एवं श्री सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा ( छ.ग. ) , श्री दीनानाथ यादव कमाण्डेन्ट 74 वाहिनी सीआरपीएफ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् मुखबिर की सूचना पर दिनांक 05.08.2021 को टूआईसी श्री संदीप कुमार बिजनिया 74 वाहिनी सीआरपीएफ , श्री अखिलेश कौशिक पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दोरनापाल के नेतृत्व में थाना पोलमपल्ली से उनि . पवन पुनित तिर्की , थाना प्रभारी पोलमपल्ली के हमराह जिलाबल व 74 वाहिनी सीआरपीएफ “ क्यूएटी " की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन / नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम गोरगुण्डा तोयापारा के जंगल की ओर रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान ग्राम तोयापारा के जंगल में पुलिस पार्टी को अपने ओर आते देख जंगल - झाड़ी में लुकते - झुपते हुये दिखाई दिया , जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ करने पर अपना नाम करतम सिंगा पिता करतम जोगा उम्र 21 वर्ष साकिन ग्राम तोयापारा , गोरगुण्डा थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा का निवासी तथा प्रतिबंधित माओवादी संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताया गया । नक्सली संगठन में कार्य करना बताया जाने से थाना पोलमपल्ली में लाकर नक्सल रिकार्ड चेक करने पर करतम सिंगा थाना पोलमपल्ली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 16.04.2021 को तोयापारा , गोरगुण्डा में रोड़ निर्माण कार्य के ठेकेदार की हत्या , कार्य में लगे मजदूरों से मारपीट करना , व निर्माण कार्य में लगे वाहनों पर डीजल डालकर आगजनी करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल था । घटना के संबंध में थाना पोलमपल्ली में अप.क्र . 02/2021 धारा 147 , 148 , 149 , 302 , 307 , 363 , 364 , 435 भारतीय दण्ड विधान . 25 , 27 आर्स एक्ट , 38 , 39 , ( 2 ) विधि विरूद्ध क्रिया - कलाप निवारण अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जिसे आज दिनांक 05.08.2021 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय विशेष दंतेवाड़ा के समक्ष पेश कर जेल दाखिला किया गया । पूछताछ में करतम सिंगा द्वारा दिनांक 11.05.2021 को थाना दोरनापाल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पेंटा में सहा . आर . वेट्टी भीमा की हत्या करने की घटना में भी शामिल रहना स्वीकार किया गया है उक्त अपराध में संलिप्ततानुसार नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही किया जायेगा ।