स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार में नगर पंचायत दोरनापाल होगा पुरुस्कृत...दिल्ली में 20 नवंबर को राष्ट्रपति की अध्यक्षता में आयोजित अवार्ड कार्यक्रम में दोरनापाल नगर पंचायत अध्यक्षा बबीता माड़वी होंगी शामिल




सुकमा-स्वच्छ सर्वेक्षण पुरूस्कार के लिए छग प्रदेश के नगरीय निकायो में नगर पंचायत दोरनापाल ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में बेहतर प्रदर्शन किया है , जिसके चलते आगामी 20 नवंबर को दिल्ली में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2021, स्टार रेटिंग,सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले प्रदेश के कई नगरीय निकायों को राष्ट्रपति के हाथो पुरूस्कार मिलेगा ।
इसी तारतम्य में दोरनापाल नगर पंचायत का प्रतिनिधित्व नगर पंचायत दोरनापाल की अध्यक्षा बबीता मड़वी करेंगी,साथ ही राजू कुमार,मुख्य नगर पालिका अधिकारी ,नगर पंचायत दोरनापाल,उत्तम सिंह कंवर,नोडल अधिकारी,नगर पंचायत दोरनापाल,सुनील कुमार तिवारी,स्टेट को-ओडिनेटर, स्वच्छ भारत मिशन,राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ भी शामिल ।
विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 स्टार रेटिंग , सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड में दोरनापाल नगर पंचायत का चयन होने पर नगर अध्यक्षा बबीता माड़वी को दिल्ली कार्यक्रम में अवार्ड प्राप्त करने हेतु आमंत्रित किया गया है।
दोरनापाल नगर के लिए यह एक गौरवशाली क्षण है कि राष्ट्रपति के द्वारा नगर को सम्मानित किया जायेगा।
जिसमे नगर का पूरे देश में एक अलग पहचान बनेगा और नगर पंचायत को और भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा जिससे आने वाले समय में स्वच्छ, सुंदर और विकासशील दोरनापाल का सपना साकार होगा ।