Multibagger Stock : इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, 17 रुपये के बन गए 2,017, क्या आपने खरीदा?

Multibagger Stock: This stock made investors rich, became 2,017 worth Rs 17, did you buy? Multibagger Stock : इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, 17 रुपये के बन गए 2,017, क्या आपने खरीदा?

Multibagger Stock : इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, 17 रुपये के बन गए 2,017, क्या आपने खरीदा?
Multibagger Stock : इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, 17 रुपये के बन गए 2,017, क्या आपने खरीदा?

Multibagger Stock :

 

शेयर मार्किट में निवेश करना जोखिम भरा तो होता है, लेकिन अगर अच्छी रिसर्च और एनालिसिस करके इसमें निवेश करा जाए तो आप इसमें अच्छा रिटर्न ले सकते है | शेयर बाजार में  पिछले काफी समय से शेयर में अनिश्चितता का दौर जारी है। इस दौरान काफी निवेशकों को तगड़ा घाटा भी उठाना पड़ा। हालांकि अब कुछ स्थिति संभल गई है। इस दौरान कई ऐसे भी शेयर हैं, जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया। ऐसा ही एक स्टॉक है दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite Ltd.). दीपक नाइट्राइट के शेयरों ने लंबी अवधि में 11,225.66 फीसदी का रिटर्न दिया है। करीब 22 सालों में यह शेयर 17.81 रुपये से बढ़कर 2,017.10 रुपये पर पहुंच गया। मार्केट जानकार  अब भी इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज हाउस एडलवाइस के मुताबिक, यह 3,127 रुपये तक जा सकते हैं। यानी की वर्तमान लेवल से इस शेयर में करीब 50% की तेजी आ सकती है। (Multibagger Stock)

जानें ब्रोकरेज की राय 

बता दें कि हाल ही में कंपनी के एक प्लांट  गुजरात के नंदेसरी में आग लग गई थी। इससे काफी नुकसान हुआ लेकिन अब कंपनी रिकवर की ओर है। प्लांट को एक बार फिर से शुरू किया गया है। कंपनी ने हाल ही में जून तिमाही के नतीजें भी जारी किए हैं। कंपनी को जून तिमाही में सालाना आधार पर इनकम 36% बढ़ा है। जबकि 22% मुनाफा गिरा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए अपने विस्तार योजना पर करीबन 15 अरब रुपये खर्च करने का प्लान बनाया है। (Multibagger Stock)

3,127 रुपये प्रति शेयर का है टारगेट

एडलवाइस ने 3,127 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ इस केमिकल स्टॉक पर अपनी 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। 2022 (YTD) में अब तक दीपक नाइट्राइट के शेयर लगभग 20% नीचे हैं। पिछले एक महीने में यह शेयर 11.38% उछल चुका है। (Multibagger Stock)