Crop season: सितंबर में निपटा लें खेती-किसानी के ये जरूरी काम उचित समय, भरपूर पैदावार के साथ कमाई होगी बंपर...

Crop season: In September, do this important farming work at the right time, bumper production will be earned with bumper ... Crop season: सितंबर में निपटा लें खेती-किसानी के ये जरूरी काम उचित समय, भरपूर पैदावार के साथ कमाई होगी बंपर...

Crop season: सितंबर में निपटा लें खेती-किसानी के ये जरूरी काम उचित समय, भरपूर पैदावार के साथ कमाई होगी बंपर...
Crop season: सितंबर में निपटा लें खेती-किसानी के ये जरूरी काम उचित समय, भरपूर पैदावार के साथ कमाई होगी बंपर...

Crop season :

 

रबी फसलों की बुवाई का सही समय सितंबर का महीना होता है, इसलिए किसान सितंबर का महीना आने से पहले अपने खेतों में रबी फसलों की तैयारी शुरू कर देते है। अगर आप किसान है, तो सितंबर का महीने शुरू होने से पहले अपने खेत में रबी की तैयारी करें, ताकि किसानों को कई गुना लाभ प्राप्त हो सके. तो आइए आज हम इस लेख में सितंबर में लगाई जाने वाली सब्जियों की खेती के बारे में विस्तार से जानते हैं. (Crop season)

इन सब्जियों की बाजार में तेजी से बढ़ रही मांग


ब्रोकली (Brokley)


ब्रोकली गोभी की तरह दिखाई देती है। इस सब्जी की मांग बाजार में तेजी से बढ़ रही है। भारतीय बाजार में इस सब्जी की कीमत 50 से 100 रुपए किलो बिकती है। बता दें कि इसकी खेती सितंबर के महीने में शुरू की जाती है।

उस समय इसकी खेती नर्सरी के माध्यम से की जाती है. देखा जाए, तो 60 से 90 दिनों में ब्रोकली की फसल अच्छे से तैयार होकर बाजार में बेची जा सकती है। (Crop season)


पपीता (Papaya)


पपीता की खेती किसानों के लिए सबसे लाभदायक होती है, क्योंकि इसकी खेती में नुकसान की संभावना कम होती है. अगर आप इसकी फसल में किसी भी तरह के virus को देखते हैं, तो आप इसे नीम के तेल से control कर सकते हैं। इसके अलावा अगर किसान पपीता की खेती बेड विधि के माध्यम से करते हैं, तो किसानों को अधिक पैदावार प्राप्त होगा। (Crop season)


शिमला मिर्च (Capsicum)


शिमला मिर्च एक ऐसी सब्जी है, जिसकी मांग भारतीय बाजार में हमेशा बनी ही रहती है, क्योंकि यह सब्जी ज्यादातर लोगों को खाना पसंद होती है. इस सब्जी की बुवाई process भी सितंबर के महीने में शुरू हो जाती है. अगर आप भी खेती से अधिक लाभ कमाना चाहते हैं, तो आपको अपने खेत में इसे सितंबर के महीने तक लगा देना चाहिए। (Crop season)

हरी मिर्च (Green Chilli)


हरी मिर्च हर एक Vegetable में डाली जाती है। इसे सब्जी में डालने से खाने में स्वाद व तीखापन बढ़ जाता है. इसी कारण से इस सब्जी की मांग सालभर बनी रहती है। ऐसे में अगर आप अपने खेत में सितंबर महीने की शुरूआत में हरी मिर्च की बुवाई करना शुरू कर देते हैं, तो आप इससे अच्छा लाभ कमा सकते हैं। (Crop season)

बैंगन (Brinjal)


सितंबर के महीने में बैंगन की खेती भी की जाती है. इस सब्जी को उगाना बेहद आसान होता है. अगर आप इसे सीजन के अनुसार अपने खेत में उगाते हैं, तो आप इसे अधिक पैदावर के साथ अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस सब्जी की सबसे अच्छी खासियत यह है कि अगर आप बैंगन की खेती को organic तरीके से करते हैं, तो सरलता से इस Vegetable को रोगों से बचा सकते हैं। (Crop season)