Multibagger Share News : इस कंपनी के शेयर ने निवेशको को किया मालामाल, 10 हजार के बन गए 10 लाख, जाने अब शेयर के प्राइज...
Multibagger Share News: Shares of this company made investors rich, 10 thousand became 10 lakh, now know the share price... Multibagger Share News : इस कंपनी के शेयर ने निवेशको को किया मालामाल, 10 हजार के बन गए 10 लाख, जाने अब शेयर के प्राइज...




Multibagger Share News :
नया भारत डेस्क : ऑटो एंसिलरी सेक्टर में अपना कारोबार करने वाली जेबीएम ऑटो ने पिछले एक दशक में करीब 9962 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. दस साल पहले अगर किसी निवेशक ने जेबीएम ऑटो शेयर में 10,000 रुपये का निवेश किया होता, तो उसे आज रिटर्न के रूप में 10 लाख रुपये मिलते. (Multibagger Share News)
JBM Auto के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में अपने निवेशकों को लगभग 270% का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 3 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 1192 फीसदी का रिटर्न दिया है. शुक्रवार, 16 जून को बंद कारोबारी सत्र के बाद, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर जेबीएम ऑटो के शेयर की कीमत 982.60 रुपये थी. (Multibagger Share News)
जेबीएम ऑटो कंपनी का बिजनेस
जेबीएम ऑटो कंपनी के कारोबार पर नजर डालें तो कंपनी वाहनों के सस्पेंशन पार्ट्स, चेसिस, एयर टैंक, एग्जॉस्ट सिस्टम, फ्यूल टैंक, हिट शील्ड जैसे पार्ट्स बनाती है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 11619 करोड़ रुपये है. कंपनी स्मॉलकैप सेगमेंट में आती है. (Multibagger Share News)
जेबीएम ऑटो कंपनी कर रही अच्छा कारोबार
जेबीएम ऑटो कंपनी लगातार अच्छा कारोबार कर रही है, इन आंकड़ों से इस बात की पुष्टि की जा सकती है कि वित्तीय वर्ष 2013 में 1364 करोड़ रुपये की बिक्री से कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023 में 3857 करोड़ रुपये की बिक्री की है. 2013 में कंपनी ने टैक्स के बाद प्रॉफिट (पीएटी) के तौर पर करीब 57 करोड़ रुपये बुक किए थे. वहीं, वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 124 करोड़ रुपए का प्रॉफिट बुक किया है. (Multibagger Share News)
चौथी तिमाही के परिणाम
जेबीएम ऑटो कंपनी कंपनी ने हाल ही में वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, जिसमें कंपनी ने करीब 26.81 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाने के बाद प्रॉफिट बुक किया है. वहीं कंपनी के रेवेन्यू में साल-दर-साल आधार पर करीब 8 फीसदी की गिरावट देखी गई है. FY2023 की चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 964 करोड़ रुपये था. वहीं, वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1155 करोड़ रुपये था. (Multibagger Share News)