Mukesh Ambani : बड़ी खबर! फ्री में मिल रहे अंबानी की नई कंपनी के शेयर, जल्दी से उठायें फायदा, देखें डिटेल...

Mukesh Ambani: Big news! Shares of Ambani's new company are available for free, take advantage quickly, see details... Mukesh Ambani : बड़ी खबर! फ्री में मिल रहे अंबानी की नई कंपनी के शेयर, जल्दी से उठायें फायदा, देखें डिटेल...

Mukesh Ambani : बड़ी खबर! फ्री में मिल रहे अंबानी की नई कंपनी के शेयर, जल्दी से उठायें फायदा, देखें डिटेल...
Mukesh Ambani : बड़ी खबर! फ्री में मिल रहे अंबानी की नई कंपनी के शेयर, जल्दी से उठायें फायदा, देखें डिटेल...

Mukesh Ambani :

 

नया भारत डेस्क : नीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 205 अंक से अधिक चढ़कर एक बार फिर नए शिखर पर बंद हुआ। बुधवार को सबकी निगाहें भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों पर रहेगी। इससे जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) का डीमर्जर होने जा रहा है। इसके लिए 20 जुलाई रेकॉर्ड डेट तय की गई है। (Mukesh Ambani)

इसे रिलायंस के इन्वेस्टर्स के लिए विंडफॉल गेन माना जा रहा है। वजह यह है कि उन्हें रिलायंस के प्रत्येक शेयर पर जीएफएसएल का एक शेयर मिलेगा। इसके लिए आपको 20 जुलाई की रेकॉर्ड डेट से पहले रिलायंस का शेयरहोल्डर बनना होगा। यानी आपको आज शेयर खरीदने का आखिरी चांस है। (Mukesh Ambani)

सवाल: क्या है डी-मर्जर प्लान?

जवाब: बीते साल रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने फाइनेंशियल सर्विस कारोबार को रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स में अलग करने की घोषणा की थी। इस अलग हुई इकाई का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज कर दिया गया है। बता दें कि जियो फाइनेंशियल की लिस्टिंग की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के अलग-अलग इंडेक्स में इस शेयर को शामिल कर लिया गया है। (Mukesh Ambani)

सवाल: क्या है डी-मर्जर के मायने

जवाब: रिलांयस के डी-मर्जर के साथ ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज इस सेक्टर में भारत की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी।

सवाल: रिलायंस के शेयरधारकों को क्या मिलेगा?

जवाब: डी-मर्जर व्यवस्था के तहत रिलायंस के शेयरधारकों को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा। मान लीजिए कि आपके पास रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक शेयर है तो आपके पोर्टफोलियो में ऑटोमैटिक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का एक शेयर आ जाएगा। हालांकि, यह जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद ही आप देख सकेंगे। (Mukesh Ambani)

सवाल: रिकॉर्ड डेट के मायने क्या हैं?

जवाब: एक कंपनी किसी भी तरह के कॉरपोरेट एक्शन का फायदा शेयरहोल्डर को पहुंचाने के लिए रिकॉर्ड डेट तय करती है। इसके जरिए पात्र शेयरधारकों की पहचान की जाती है। रिलायंस के मामले में भी पात्र शेयरधारकों को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर देने के लिए रिकॉर्ड तिथि 20 जुलाई तय की गई है। आसान भाषा में समझें तो अगर कोई निवेशक 20 जुलाई को रिलायंस के शेयर रखता है, तो वह जियो फाइनेंशियल शेयर प्राप्त करने के लिए पात्र होगा। आज यानी 19 जुलाई, एक्स-रिकॉर्ड डेट है। बता दें कि जियो में शेयरहोल्डिंग पैटर्न रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसा ही होगा। (Mukesh Ambani)

सवाल: NSE में शामिल होने का मतलब क्या है?

जवाब: 20 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर का प्राइस डिस्कवर करने के लिए NSE में विशेष प्री-ओपन सत्र का आयोजन किया जाएगा। बेंचमार्क निफ्टी के अलावा जियो फाइनेंशियल को निफ्टी 100, निफ्टी 200 और निफ्टी 500 जैसे अन्य सूचकांकों में भी शामिल किया जाएगा। इस आयोजन के तहत जियो निफ्टी पर 51वां स्टॉक होगा। (Mukesh Ambani)

सवाल: जियो फाइनेंशियल का निफ्टी में शामिल होना स्थायी है?

जवाब: नहीं, जियो फाइनेंशियल की औपचारिक लिस्टिंग के तीसरे दिन दिन की समाप्ति के बाद निफ्टी के सूचकांक से इसे हटा दिया जाएगा। बता दें कि डी-मर्जर की पूरी प्रक्रिया खत्म होने के बाद जियो की लिस्टिंग होगी। हालांकि लिस्टिंग की तारीख अभी तक तय नहीं की गई है, बाजार को उम्मीद है कि जियो सितंबर या अक्टूबर में सामान्य रूप से कारोबार शुरू कर देगा। (Mukesh Ambani)

सवाल: जियो फाइनेंशियल के शेयरों का मूल्य क्या है? 

जवाब: तमाम विश्लेषकों ने जियो फाइनेंशियल को 160 और 200 रुपये की रेंज में रेटिंग दी है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने शेयरों का मूल्य 160 रुपये प्रति शेयर रहने का अनुमान लगाया है। ब्रोकरेज नुवामा ने 168 रुपये प्रति शेयर पर अनुमान लगाया है। (Mukesh Ambani)