Realme C53: Realme ने लॉन्च किया 108MP कैमरे वाला सबसे सस्ता फोन, लुक और फीचर है जबर्स्दस्त, जाने कीमत...
Realme C53: Realme launched the cheapest phone with 108MP camera, look and features are awesome, know the price... Realme C53: Realme ने लॉन्च किया 108MP कैमरे वाला सबसे सस्ता फोन, लुक और फीचर है जबर्स्दस्त, जाने कीमत...




Realme C53 Launch Price:
नया भारत डेस्क : Realme 19 जुलाई को सबसे एक सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें की Realme C53 के स्पेक्स लॉन्च से पहले सामने आ चुकी हैं। यूजर्स Realme C53 को बुधवार शाम 6 बजे से लेकर 8 बजे के बीच अर्ली सेल के तहत खरीद पाएंगे। Realme C53 को कंपनी दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Realme C53 दो वेरिएंट में लॉन्च होगा। जो 6GB/64GB वेरिएंट और 4GB/128GB है। (Realme C53 Launch Price)
4GB/128GB वेरिएंट की कीमत ₹9,999 बताई जा रही है। Realme C53 स्मार्टफोन की सटीक कीमत कल रिवील होगी। इधर Flipkart में लगाए पोस्टर के अनुसार, कंपनी Relame C53 को 6/64GB वेरिएंट में भी लॉन्च करेगी। इस मॉडल पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। फोन में 5000 mAh की बैटरी 18 Watt के चार्जर के साथ और 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। (Realme C53 Launch Price)