LPG Cylinder Price : Good News आज से सस्ता हो गया रसोई गैस ! एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुई भारी कटौती, जानिये नए रेट्स….
अब गैस सिलेंडर 115 रुपये सस्ता हो गया है, lpg cylinder price down today lpg cylinder cheaper lpg cylinder price down from today 1st November 2022




lpg cylinder price down today lpg cylinder cheaper lpg cylinder price down from today 1st November 2022
LPG Gas Cylinder Price Reduced: आज से साल का 11 वां महीना शुरू हो चुका है. नवंबर के महीने की शुरुआत के साथ ही लोगों को महंगाई से राहत (Inflation) मिली है. एलपीजी सिलेंडर के प्राइस (LPG Cylinder Price) में बड़ी कटौती की गई है. अब गैस सिलेंडर 115 रुपये सस्ता हो गया है, लेकिन आपको बता दें कि यह कटौती कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder Price) के प्राइस में की गई है. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के प्राइस की बात करें तो यह अपने पुराने रेट पर बना हुआ है. (lpg cylinder price down today lpg cylinder cheaper)
देशभर में 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder Price) के प्राइस में 6 जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है. कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के प्राइस में कटौती के बाद से ही चारों महानगरों में गैस के प्राइस में बदलाव हुआ है. आइए जानते हैं दिल्ली, कोलकता, चेन्नई और मुंबई में एलपीजी सिलेंडर कितनी प्राइस में मिल रहा है. (lpg cylinder price down today lpg cylinder cheaper)
चार महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर के नई प्राइस- (19 किलो)
- दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1744 रुपये में मिलेगा.
- कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1846 रुपये में मिलेगा.
- मुंबई में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1696 रुपये में मिलेगा.
- चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1893 रुपये में मिलेगा.
घरेलू गैस सिलेंडर का प्राइस- (14.2 किलो)
- दिल्ली- 1053 रुपये
- कोलकता- 1079 रुपये
- मुंबई- 1052.5 रुपये
- चेन्नई- 1068.5 रुपये
हर महीने के शुरुआत में तेल कंपनियां जारी करती हैं प्राइस
आपको बता दें कि देश की सरकार तेल कंपनियां हर महीने के शुरुआत में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर और घरेलू सिलेंडर के प्राइस में बदलाव करती है. ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले कई महीनों से घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price Reduced) के प्राइस में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. इसके जरिए आम लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत देने की कोशिश की है. इसके साथ ही कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के प्राइस में लगातार कमी की जा रही है. इसके द्वारा होटल, खाने पीने की दुकानों में खाना बनाने के कॉस्ट में कमी आएगी. (lpg cylinder price down today lpg cylinder cheaper)