MP - पूर्व मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से युवा नेता निखिल (पंडा) ने युवाओं के साथ की सौजन्य भेंट...

MP - पूर्व मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से युवा नेता निखिल (पंडा) ने युवाओं के साथ की सौजन्य भेंट...
MP - पूर्व मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से युवा नेता निखिल (पंडा) ने युवाओं के साथ की सौजन्य भेंट...

पूर्व मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से युवा नेता निखिल (पंडा) ने युवाओं के साथ की सौजन्य भेंट।

अनूपपुर (मध्यप्रदेश) : आज भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता निखिल कुमार ने अपने युवा साथियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री  चौहान व उपमुख्यमंत्री  देवड़ा  से सौजन्य मुलाकात किया साथ ही मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा  को नवनियुक्त होने की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित किया।

निखिल कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री  चौहान  मध्य प्रदेश के जननायक है ,युवाओं की शान है, और हमेशा रहेंगे पूर्व मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान जी सरल स्वभाव के हैं की शायद ही दुनिया में ऐसा कोई दूजा हो और इसकी के साथ उनके द्वारा चलाई गई युवाओं के लिए योजना मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना' के बारे में युवा साथियों के लिए विभिन्न रूप से चर्चा भी किया और उन्होंने कहा की चिंता मत करो मैं सदैव आपके साथ हूं।

पूर्व मुख्यमंत्री  सदैव युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत थे, है ,और रहेंगे उनका जो युवाओं के प्रति प्रेम है उसको दिखाई और बताया नहीं जा सकता। पूर्व मुख्यमंत्री जी ने कहा कि युवा साथी ही मेरी ताकत है और हमेशा और हर पल मुझे इनका साथ चाहिए।