ED का छापा BREAKING: स्वास्थ्य मंत्री की बढ़ी मुश्किलें.... स्वास्थ्य मंत्री के करीबियों के ठिकानों से मिला करोड़ों का खजाना.... छापेमारी में मिली 2.82 करोड़ की नकदी.... 133 सोने के सिक्के भी मिले....
ED Raid, Health Minister troubles increased, Treasures of crores found close friends of Health Minister, 2.82 crore cash found in raids, 133 gold coins also found नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के करीबियों के घरों में छापेमारी की. छापेमारी में करोड़ों रुपए कैश और सोने केसिक्के बरामद किए गए है. रकम जप्त कर ली गई है. इसे लेकर आगे छानबीन की जा रही है. ईडी को 2.82 करोड़ रुपये की नकद राशि और 1.80 किलोग्राम वजन के 133 सोने के सिक्के मिले हैं. (ED Raid, Health Minister troubles increased, Treasures of crores found close friends of Health Minister, 2.82 crore cash found in raids, 133 gold coins also found)




ED Raid, Health Minister troubles increased, Treasures of crores found close friends of Health Minister, 2.82 crore cash found in raids, 133 gold coins also found
नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के करीबियों के घरों में छापेमारी की. छापेमारी में करोड़ों रुपए कैश और सोने केसिक्के बरामद किए गए है. रकम जप्त कर ली गई है. इसे लेकर आगे छानबीन की जा रही है. ईडी को 2.82 करोड़ रुपये की नकद राशि और 1.80 किलोग्राम वजन के 133 सोने के सिक्के मिले हैं. (ED Raid, Health Minister troubles increased, Treasures of crores found close friends of Health Minister, 2.82 crore cash found in raids, 133 gold coins also found)
छापेमारी में राम प्रकाश ज्वैलर्स से 2.23 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं जीएस मथारू से 20 लाख रुपये और वैभव जैन से 133 सोने के सिक्के बरामद हुए हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता की कंपनी से संबंधित हवाला लेनदेन के मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन, पूनम जैन और उनके सहयोगियों व अन्य व्यक्तियों के घरों में छापेमारी (Raid) की. (ED Raid, Health Minister troubles increased, Treasures of crores found close friends of Health Minister, 2.82 crore cash found in raids, 133 gold coins also found)
ईडी ने अंकुश जैन, वैभव जैन, नवीन जैन और सिद्धार्थ जैन (राम प्रकाश ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक), जीएस मथारू, योगेश कुमार जैन (राम प्रकाश ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक) के यहां छापेमारी की. तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए. (ED Raid, Health Minister troubles increased, Treasures of crores found close friends of Health Minister, 2.82 crore cash found in raids, 133 gold coins also found)
2.82 करोड़ रुपये की नकद राशि और 1.80 किलोग्राम वजन के 133 सोने के सिक्के पीएमएलए के तहत जब्त किए गए. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में 30 मई को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 31 मई को ट्रायल कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को 9 जून तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था. वहीं ईडी की इस छापेमारी के बाद आप ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. (ED Raid, Health Minister troubles increased, Treasures of crores found close friends of Health Minister, 2.82 crore cash found in raids, 133 gold coins also found)