सांसद बैज व विधायक बेंजाम ने प्रो कबड्डी सीजन 02 का शुभारंभ किया सिक्का उछाल कर...

सांसद बैज व विधायक बेंजाम ने प्रो कबड्डी सीजन 02 का शुभारंभ किया सिक्का उछाल कर...
सांसद बैज व विधायक बेंजाम ने प्रो कबड्डी सीजन 02 का शुभारंभ किया सिक्का उछाल कर...

सांसद बैज व विधायक बेंजाम ने प्रो कबड्डी सीजन 02 का शुभारंभ किया सिक्का उछाल कर...

जगदलपुर। आज लोहंडीगुड़ा के कोठियागुड़ा ने बस्तर सांसद  दीपक बैज व चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने प्रो कबड्डी सीजन 02 का सिक्का उछाल कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए बस्तर साँसद  दीपक बैज ने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक अंग है तथा खेल के माध्यम से हम अपने शरीर को तंदरूस्त रख रकते हैं,युवाओं को खेल हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए,कब्बड्डी का खेल अनुशाषित रहकर खेलने का बेहतरीन खेल है इससे न कि शरीर तन्दरूस्त होता है अपितु शरीर का मानसिक विकास भी होता है..बल्कि आज खेल रोजगार का एक सशक्त माध्यम भी बन चुका है।

कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष लोहंडीगुड़ा महेश कश्यप,सरपंच कोठियागुड़ा सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।