×आजादी का अमृत महोत्सव× अंतर्गत जिले में हो रहे विविध आयोजन मनरेगा द्वारा चलाया जा रहा कैच द रेन अभियान श्रमिकों ने जल संरक्षण एवं संवर्धन की ली शपथ




*सुकमा 02 जून 2021/* भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के रूप में मनाया जा रहा है। पूरे देश में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में ग्राम पंचायत स्तर और विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कैच द रेन अभियान के तहत मनरेगा के सभी श्रमिकों ने जल के संरक्षण एवं सवर्धन के लिए शपथ ली। श्रमिकों ने यह शपथ ली कि प्रतिदिन की दिनचर्या में प्रयोग होने वाली जल की मात्रा को मितव्ययता से प्रयोग करेंगे। वर्षा से प्राप्त जल को अधिक से अधिक संरक्षित करेंगे जिससे गांव का जल गांव में ही उपयोग हो सके। हम अपने आस-पास के जल स्त्रोतों को स्वच्छ रखते हुए अपने गांव घरों में स्थित जल स्त्रोतों को बढ़ावा देंगे एवं संरक्षित करेंगे। जल अमृत है जीवन के लिए, आओ इसे बचाएं कल के लिए। जल है जीवन की आस, इसे बचाने का करो प्रयास स्लोगन के माध्यम से जागरूकता लाई गई। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क पहनने, दो गज की दूरी एवं हाथ धुलाई एवं सेनेटाईजेशन को अपनाते हुए महात्मा गांधी नरेगा द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिले में कराया जा रहा है।
देश की आजादी का अमृत महोत्सव एक जन उत्सव के रूप में कार्यक्रमों की श्रृंखला के रूप में मनाया जायेगा। जिसमें अंतर्गत बिहान की स्वसहायता समूह की महिलाओं को कलस्टर लेवल फेडरेशन की गतिविधियों को बढ़ावा देना, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं पंचायत भवन में नरेगा के तहत योग दिवस उत्सव का आयोजन किया जायेगा। वहीं नरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में पौधारोपण अभियान भी चलाया जायेगा। अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता के चलाने के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का कृषि एवं इससे जुड़े गतिविधियों तथा ग्रामीण हाट को बढ़ावा देने में उनके योगदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा। ग्राम पंचायत आधारित योजना जागरूकता, सोशल आडिट जन सुनवाई के लिए सजगता लाई जायेगा। स्वच्छ एवं हरित ग्राम सप्ताह के अंतर्गत सोक पिट का चिन्हांकन एवं निर्माण, वर्मी कम्पोस्ट किट निर्माण एवं स्वच्छता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी। गुड गवर्नेंस सप्ताह, मानसून में जल संरक्षण अभियान एवं पौधोरोपण के लिए विभिन्न आयोजन किए जायेंगें।