CG- रोने लगे विदेशी कलाकार VIDEO: एयरपोर्ट पर अफ्रीकन लड़की ने पुलिसकर्मी को लगाया गले, महिला सुरक्षाकर्मियों से लिपट कर रोईं, मालदीव के कलाकारों ने गाया- मेरे ये गीत याद रखना, कभी अलविदा न कहना, देखें वीडियो.....

Mozambican artist Ziana and Telisa get emotional as they leave Chhattisgarh, cuddle with coordinators and women security personnel रायपुर। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में देश विदेश से आए मेहमानों के लौटने के क्रम जारी है। छत्तीसगढ़ से विदा लेते हुए मोज़ाम्बिक की कलाकार ज़ियाना और टेलीसा भावुक हुईं। छत्तीसगढ़ के कोऑर्डिनेटर्स और महिला सुरक्षाकर्मियों से लिपट कर रोईं। अपने देश लौटने की बेला में पराए देश में अपनों की तरह मिले प्यार से मोज़ाम्बिक से आयीं कलाकार भावुक हुईं।

CG- रोने लगे विदेशी कलाकार VIDEO: एयरपोर्ट पर अफ्रीकन लड़की ने पुलिसकर्मी को लगाया गले, महिला सुरक्षाकर्मियों से लिपट कर रोईं, मालदीव के कलाकारों ने गाया- मेरे ये गीत याद रखना, कभी अलविदा न कहना, देखें वीडियो.....
CG- रोने लगे विदेशी कलाकार VIDEO: एयरपोर्ट पर अफ्रीकन लड़की ने पुलिसकर्मी को लगाया गले, महिला सुरक्षाकर्मियों से लिपट कर रोईं, मालदीव के कलाकारों ने गाया- मेरे ये गीत याद रखना, कभी अलविदा न कहना, देखें वीडियो.....

Mozambican artist Ziana and Telisa get emotional as they leave Chhattisgarh, cuddle with coordinators and women security personnel

रायपुर। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में देश विदेश से आए मेहमानों के लौटने के क्रम जारी है। छत्तीसगढ़ से विदा लेते हुए मोज़ाम्बिक की कलाकार ज़ियाना और टेलीसा भावुक हुईं। छत्तीसगढ़ के कोऑर्डिनेटर्स और महिला सुरक्षाकर्मियों से लिपट कर रोईं। अपने देश लौटने की बेला में पराए देश में अपनों की तरह मिले प्यार से मोज़ाम्बिक से आयीं कलाकार भावुक हुईं।

आज मालदीव के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ की धरती से सुरीले अंदाज़ में विदा ली। मालदीव के कलाकारों के नृत्य के साथ सुंदर संगीतमयी प्रस्तुति ने तीन दिन के आयोजन में सभी का मन मोहा। आज छत्तीसगढ़ की धरती से विदाई लेते हुए मालदीव के कलाकारों ने किशोर कुमार का गाया गीत चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना ..कभी अलविदा ना कहना..कभी अलविदा ना कहना गुनगुना कर जाते-जाते भी समां बांध दिया। 

एयरपोर्ट पर कभी अलविदा ना कहने के अंदाज़ में विदा लेते मालदीव के कलाकारों ने उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। मालदीव के ग्रुप के सदस्य आशिम ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में निमंत्रण के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विशेष आभार जताते हुए यहां की मेहमान-नवाज़ी को खूब सराहा। मालदीव के कलाकारों ने अंत मे समवेत स्वर में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के उद्घोष के साथ एयरपोर्ट से प्रस्थान किया।