थाना बांगों क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवापारा में लगाया गया चलित थाना




कोरबा। पुलिस थाना बांगो के द्वारा आज दिनांक 29/05/2022 को ग्राम पंचायत -नवापारा में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोज राम पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार ग्राम नवापारा में संगवारी पुलिस व चलित थाना का आयोजन किया गया । चलित थाना में जनप्रतिनिधि ग्राम सरपंच महेश मरकाम के अलावा 25 से 30 की संख्या में लोग उपस्थित हुए ।
चलित थाना में लोगों को साइबर अपराध की जानकारी,पास्को एक्ट ,एटीएम फ्राड, टोनही प्रताड़ना अधिनियम व रोड सेफ्टी की जानकारी के साथ ही अवैध शराब व सामाजिक कुरीतियों के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाई गई।किसी प्रकार से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। इस दौरान प्र०आर० दीपक कश्यप ,आर०निलेन्द्र सिंह एवं आर० भरत यादव उपस्थित रहे।