VIDEO: मंत्री जी की खातिरदारी के लिए नहीं थे IPS.... मंत्री की IPS को जमकर फटकार.... 'मैं यहां घूम रहा हूं, मेरा दौरा है और आप लोग गाड़ी से नहीं उतर रहे हो'..... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO.....




...
भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल ACP सचिन अतुलकर को फटकार लगाई है। भोपाल के एसीपी सचिन अतुलकर पर भड़कते हुए नजर आए। सरेआम उन्हें फटकार लगाई। मामला सुभाष नगर आरओबी का है। मंत्री वहां आरोबी का निरीक्षण करने पहुंचे थे। मौके पर भोपाल एसीपी सचिन अतुलकर भी गए थे। मगर वह मंत्री जी को नहीं दिखे। जब सचिन अतुलकर मंत्री विश्वास सारंग को दिखे तो वह भड़क गए। उन्हें लोगों के सामने ही सुनाने लगे। भोपाल एसीपी सचिन अतुलकर को देखकर मंत्री विश्वास सारंग उन्हें कहते हैं कि आप कहां पर खड़े थे भाई। मैं यहां पर खड़ा हूं और आपलोग गाड़ी से नहीं उतर रहे हैं। कहां पर खड़े थे भाई।
इस दौरान एसीपी सचिन अतुलकर चुप्पी साधे खड़े रहे। बॉडी बिल्डिंग को लेकर सचिन अतुलकर सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्ध हैं। हाल ही में उन्हें भोपाल एसीपी की जिम्मेदारी मिली है। मंत्री को सचिन अतुलकर हाथ से इशारा करते हुए बताते भी हैं कि मैं वहां खड़ा था। भोपाल एसीपी सचिन अतुलकर सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। उनके नाम देश में सबसे कम उम्र में डीआईजी बनने का खिताब है। उज्जैन से तबादले के बाद वह मुख्यालय में तैनात थे। भोपाल में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद ही उन्हें एसीपी बनाया गया है। मंत्री सारंग मौके पर पहुंचे तो ACP सचिन अतुलकर नदारद मिले, जिसके बाद उन्हें जमकर फटकार लगाई। मंत्री सारंग ने कहा कि मैं यहां हूं, मेरा दौरा है तुम कहां हो? जवाब में ACP ने सफाई देते हुए कहा कि बैठे थे गाड़ी में।