टीन अयस्क और लीज को निरस्त करने को कलेक्टर के नाम तहसीलदार वा जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपा

टीन अयस्क और लीज को निरस्त करने को कलेक्टर के नाम तहसीलदार वा जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपा

सुकमा -भारतीय आदिवासी महासभा के नेतृत्व में किकिरपाल के टीन अयस्क और लीज को निरस्त करने को कलेक्टर के नाम तहसीलदार एवं जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपा गया।

 किकिरपाल विकासखण्ड छिन्दगढ़ में गौण खनिज टीन अयस्क मौजूद सन् 2007 से 2037 तक 30 वर्ष के लिए लुनिया निवासी जगदलपुर को खनन हेतु लीज दिया गया है जिससे ग्रामवासी सहमत नहीं है , ग्रामवासीयों का कहना है कि आदिवासी बाहुल्य सुकमा जिला 5 वीं अनुसूची पेशा कानून प्रभावशील है नियमानुसार ग्रामवासी व ग्रामसभा में सहमति जरूरी है । कभी भी इस संबंध में ग्रामसभा नहीं हुई फर्जी ग्राम सभा के अनुसार लीज दिया गया जो कि पेशा कानून के अनुसार अवैध है । यह कि 29.07.2021 को कलेक्टर महोदय को आवेदन देकर टीन अयस्क खनन लीज निरस्त करने की मांग ग्रामवासियों द्वारा किया गया है । यह कि विगत कई वर्षों से जब अवैध लीज देने की जानकारी ग्रामवासियों को हुआ लीज निरस्त करने की मांग करते आ रहे हैं ।

लुनिया द्वारा पुलिस के साथ जाकर जेल भेजने मारने पीटने की धमकी दे रहा है । दिनांक 18.09.2021 को गांव में जाकर जेल भेजने की धमकी दिया गया है । शासन प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद लुनिया के पक्ष में गांव वालों को धमका कर टीन अयस्क खनन करने का

प्रयास में मदद किया जा रहा है । पेशा कानून का उल्लंघन करके लीज दिया गया अवैधानिक है इसीलिए तत्काल निरस्त करना उचित है । ग्रामवासियों की सहमति के बिना गौण खनिज का खनन नहीं किया जा सकता है , तत्कालशासन प्रशासन रोक लगाये एवं ग्रामवासियों के निवेदन को स्वीकार किया जाये चूंकि कानून के हिसाब से तर्क संगत है । अतः श्रीमान कलेक्टर महोदय जी से उपरोक्त 09 बिन्दुओं पर अपना तर्क रखते हुए ग्रामवासी व आदिवासी महासभा लॉक छिन्दगढ़ अनुरोध करती है कि टीन अयस्क खनन रोके व तत्काल लीज निरस्त करने की कार्यवापही करने की ग्रामवासीयों ने मांग की है ।