मिली मयंक को नई पहचान .., कटे होंठ से मिली मुक्ति चेहरे पर आई नई मुस्कान

मिली मयंक को नई पहचान .., कटे होंठ से मिली मुक्ति चेहरे पर आई नई मुस्कान
मिली मयंक को नई पहचान .., कटे होंठ से मिली मुक्ति चेहरे पर आई नई मुस्कान

बलरामपुर - जिले के वाड्रफनगर में एसडीएम शशि कुमार चौधरी एवं  विकास खण्ड चिकिस्ता अधिकारी डॉक्टर शसांक गुप्ता के मार्गदर्शन में सभी डॉक्टर्स शासन के मंशानुरूप सभी योजनाओ को लाभ पहुचाने हेतु उनके घर  पहुच सेवा देकर अभियान में सहयोग प्रदान कर रहे । जिसके फलस्वरूप राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलुहा लोहार पारा आंगनबाड़ी में दर्ज 5 माह के बच्चे मयंक को नई पहचान मिली है। त्रिलोकी के बच्चे का का होंठ जन्म से ही कटे थे। जिसका राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिरायु दल द्वारा स्क्रीनिंग किया गया। बच्चे के माता-पिता को चिरायु योजना का  एवं बच्चे की निशुल्क सर्जरी का विस्तृत जानकारी दी गई। स्क्रीनिंग के दौरान बच्चे के सफल ऑपरेशन हेतु परिजनों की सहमति से उस बच्चे को मिडीसाइन हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया। इसके पश्चात विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा मयंक का सफल सर्जरी की गई। मयंक आज पूरी तरीके से स्वस्थ है। मयंक के माता-पिता ने इस सहयोग एवम  बेहतर इलाज के लिए शासन का एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा चिरायु योजना से उनके बेटे मयंक को नई पहचान मिली।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलुआ लोहार पारा आंगनबाड़ी में दर्ज 5 माह के बच्चे मयंक को नई पहचान मिली है। त्रिलोकी के बच्चे का का होंठ जन्म से ही कटे थे। जिसका राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिरायु दल द्वारा स्क्रीनिंग किया गया। बच्चे के माता-पिता को चिरायु योजना का  एवं बच्चे की निशुल्क सर्जरी का विस्तृत जानकारी दी गई। स्क्रीनिंग के दौरान बच्चे के सफल ऑपरेशन हेतु परिजनों की सहमति से उस बच्चे को मिडीसाइन हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया। इसके पश्चात विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा मयंक का सफल सर्जरी की गई। मयंक आज पूरी तरीके से स्वस्थ है। मयंक के माता-पिता ने इस सहयोग एवम  बेहतर इलाज के लिए शासन का एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा चिरायु योजना से उनके बेटे मयंक को नई पहचान मिली।