Makeshifter Viral News : शख्स ने जुगाड़ से दो मोबाइल को बना दिया फोल्डेबल फ़ोन, नज़ारा देख सोंच में पड़ जायेंगे- देखें विडियो...
Makeshifter Viral News: A person made two mobile phones into a foldable phone using Jugaad, you will be amazed after seeing the sight - watch the video... Makeshifter Viral News : शख्स ने जुगाड़ से दो मोबाइल को बना दिया फोल्डेबल फ़ोन, नज़ारा देख सोंच में पड़ जायेंगे- देखें विडियो...




Makeshifter Viral News :
नया भारत डेस्क : अगर आप सोशल मीडिया पर समय बीताते हैं तो आपने कई जुगाड़ के नज़ारे देखें होंगे। कभी कोई खाट में मोटर लगाकर उसे चलती फिरती गाड़ी बना देता है तो कोई अपने दिमाग से मोटरसाइकिल में ATM मशीन फिट कर देता है। अब एक शख्स ने फोन को लेकर नया कारनामा किया है जो आपको हैरान कर देगा। (Makeshifter Viral News)
वीडियो देखकर हिल जाएगा पूरा दिमाग
मोबाइल फोन आज कल हर इंसान की जरूरत बन गया है। कभी फोन सिर्फ बात करने के लिए इस्तेमाल होता है। मगर समय के अनुसार इसमें कई बदलाव किए गए और आज हम फोल्डेबल फोन तक पहुंच गए हैं। हालांकि ये फोल्डेबल फोन काफी महंगे होते हैं। मगर एक शख्स ने अपना दिमाग लगाकर खुद के लिए एक फोल्डेबल फोन बनाया है। शख्स ने दरवाजे में लगाने वाले कब्जे का इस्तेमाल करके दो फोन को जोड़ दिया है। पहली नजर में लगता है कि शख्स ने इसमें स्क्रीव भी लगाया है मगर ध्यान से देखने पर पता चलेगा कि शख्स ने इसे चिपकाया है। इसी कारण दोनों फोन अच्छे से काम भी कर रहे हैं। (Makeshifter Viral News)
यहां देखें वायरल वीडियो-
India Is Not For Beginners..???? pic.twitter.com/dNLmR1BQYi
— V.I.V.E.K ✨ (@vivek_1052) February 8, 2024